Mumbai , 21 सितंबर . Bollywood सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की पहली सीरीज ‘द बैड्स ऑफ Bollywood’ रिलीज हो चुकी है. इसमें बॉबी देओल एक सुपरस्टार अजय तलवार की भूमिका निभा रहे हैं.
बॉबी देओल और शाहरुख खान की दोस्ती बहुत पुरानी है. सीरीज के प्रमोशन के दौरान बॉबी देओल ने से अपनी 3 दशक पुरानी दोस्ती पर बात की.
बॉबी देओल ने से कहा, “शाहरुख जिस तरह के इंसान हैं, यही वजह है कि आज वे इस मुकाम पर हैं. वह जमीन से जुड़े हुए हैं और परिवार को लेकर बहुत सजग रहते हैं. मुझे यकीन है कि बस एक ही बात उन्हें आगे बढ़ने में मदद करती है, वह यह कि वह अपने परिवार के लिए हमेशा मौजूद रहना चाहते हैं और मुझे लगता है कि हर माता-पिता में यही समानता होती है. हालांकि इन 30 सालों में हम कभी एक-दूसरे के ज्यादा संपर्क में नहीं रहे, लेकिन जब भी हम मिलते हैं तब ऐसा नहीं लगता कि हम लंबे समय बाद मिल रहे हैं.”
उन्होंने आगे कहा, “हर बार शाहरुख आपको बहुत खास महसूस कराते हैं. वह हमेशा आपको प्यार और स्नेह देते हैं और ये बहुत मायने रखता है. इसका बहुत मतलब है. वह हमेशा अपनी सीमा से हटकर काम करते हैं. वह सबसे अच्छे और दयालु इंसान हैं, भले ही वह इतने बड़े स्टार बन गए हों.”
बॉबी देओल कहते हैं, “उन्होंने वह गुण नहीं खोया. मुझे लगता है कि यह बात शो में मेरे सह-कलाकारों समेत सभी को जो उनसे प्रेरणा लेते हैं, ध्यान में रखनी चाहिए कि अपनी इंसानियत कभी न खोएं. मुझे लगता है कि शाहरुख के बारे में यही अविश्वसनीय और बेहतरीन बात है.”
इससे पहले बॉबी देओल ने कहा था कि इस सीरीज के लिए उन्होंने बिना स्क्रिप्ट पढ़े ही हां कर दिया था. लेकिन इसके निर्देशक आर्यन खान ने स्क्रिप्ट सुनने पर जोर दिया तो वह उनसे मिलने गए थे. यह मीटिंग 7 घंटे तक चली थी. इस दौरान उन्हें समय का पता ही नहीं चला.
‘द बैड्स ऑफ Bollywood’ नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है. इसे गौरी खान ने प्रोड्यूस किया है. आर्यन खान ने बिलाल सिद्दीकी और मानव चौहान के साथ मिलकर इसकी कहानी लिखी है.
–
जेपी/एएस
You may also like
Maulana Fazlur Rehman Slams Pakistan Army: 'पाकिस्तान की फौज बलूचिस्तान में लोगों को गायब कर रही', मौलाना फजलुर रहमान ने लगाया आरोप
DA Hike 2025 :सरकारी` कर्मचारियों को मिला बड़ा तोहफा 7% वेतन में होगी बढ़ोतरी!,
GST स्लैब के बदलाव हुए लागू, आमजन को मिलेगी राहत, सस्ती हो जाएंगी ये चीजें
अभी अभी: मस्जिद में` ड्रोन अटैक से हाहाकार, 75 की मौत, सेना ने अपनों पर किया हमला कांप उठा देश
उम्र से छोटा दिखने के लिए हेल्दी डाइट का करना होगा सेवन, झुर्रियां हो जाएगी गायब