भागलपुर, 25 सितंबर . बिहार के Chief Minister नीतीश कुमार ने Thursday को भागलपुर में 301.71 करोड़ रुपये की लागत की 59 योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया.
इस मौके पर उन्होंने पेंशनधारियों, जीविका दीदियों एवं अन्य लाभुकों के साथ बातचीत की. Chief Minister नीतीश कुमार ने कहा कि Government हर प्रकार से विकास का कार्य कर रही है. शुरुआत से ही हमलोग सबके उत्थान के लिए काम कर रहे हैं. किसी की उपेक्षा नहीं की गई है.
उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से बिहार निरंतर प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है. उन्होंने लोगों को भरोसा दिया कि आपके सहयोग और Government के प्रयास से बिहार बहुत आगे बढ़ेगा. इससे पहले Chief Minister नीतीश कुमार ने भागलपुर जिले के सन्हौला प्रखंड के अरार-धुआवे पंचायत के श्री चंडिका मिश्री लाल कृष्ण प्रसाद माध्यमिक उच्चतर प्लस टू विद्यालय परिसर में 301.71 करोड़ रुपये की लागत की 59 योजनाओं का रिमोट के माध्यम से उद्घाटन एवं शिलान्यास किया.
इसके अंतर्गत 141.99 करोड़ रुपये की लागत से 43 योजनाओं का उद्घाटन तथा 159.71 करोड़ रुपये की लागत से 16 योजनाओं का शिलान्यास किया गया. Chief Minister ने कार्यक्रम स्थल पर बड़ी संख्या में उपस्थित पेंशनधारियों, जीविका दीदियों एवं अन्य लाभुकों के साथ संवाद किया.
वहां उपस्थित लोगों ने Chief Minister का धन्यवाद करते हुए कहा कि रसोइयों का मासिक मानदेय 1650 रुपये से बढ़ाकर 3300 रुपये कर दिया गया है और वृद्धजनों, दिव्यांगजनों एवं विधवा महिलाओं की पेंशन राशि को 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये कर दिया गया है.
जीविका से जुड़ी महिलाओं ने राज्य Government द्वारा घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट बिजली फ्री दिए जाने को भी फायदेमंद बताया. इससे गरीब परिवारों की आर्थिक स्थिति में सुधार हो रहा है. Chief Minister महिला रोजगार योजना शुरू करने, महिलाओं के उत्थान तथा उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में Government द्वारा किए जा रहे कार्यों की जीविका दीदियों ने प्रशंसा करते हुए Chief Minister के प्रति आभार प्रकट किया.
जीविका दीदियों ने Chief Minister से कहा कि हम लोगों को मात्र सात प्रतिशत ब्याज दर पर बैंक से लोन मिल रहा है. इसके बाद Chief Minister ने पूर्व विधानसभा अध्यक्ष स्व. सदानंद सिंह की प्रतिमा का अनावरण कर माल्यार्पण किया.
–
एमएनपी/डीएससी
You may also like
ट्रंप के टैरिफ बम के कारण शेयर बाजार में बड़ी गिरावट, निवेशकों के 6.60 लाख करोड़ स्वाहा
AUS U19 vs IND U19, 3rd Youth ODI: ब्रिसबेन में Team India ने 167 रनों से मैच, ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाकर सीरीज पर 3-0 से किया कब्जा
इस अनोखे गांव में पैदा होते` हैं हमशक्ल बच्चे, केरल ही नहीं लंदन के वैज्ञानिकों के लिए बना पहेली
LIC के निवेश वाले टाटा ग्रुप के इस स्टॉक पर निवेशकों की रहेगी नज़र, कंपनी ने सरकार के साथ की ₹2000 करोड़ की डील
मर्दों वाली लड़ाई लड़, कायर!, इतनी जल्दी नहीं मरूंगी, तुझे मार के मरूंगी, चंद्रशेखर पर बरसीं रोहिणी