पश्चिम मेदिनीपुर, 30 अगस्त . पश्चिम मेदिनीपुर जिले के गरबेटा-3 प्रखंड के चंद्रकोणा रोड पर Saturday सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया.
राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 60 पर डुकी इलाके में हुई इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि छह अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में से एक की हालत नाजुक होने के कारण उसे मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
हादसा सुबह के समय हुआ, जब कुछ राजमिस्त्री और मजदूर एक पिकअप वैन में चंद्रकोणा रोड से मेदिनीपुर की ओर जा रहे थे. स्थानीय लोगों के अनुसार, वैन तेज गति से चल रही थी और डुकी इलाके में अनियंत्रित होकर पलट गई.
इस हादसे में सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान समीम मंडल के रूप में हुई है. बाकी छह लोग घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही चंद्रकोणा रोड बीट हाउस की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस और स्थानीय लोगों ने मिलकर घायलों को वैन से बाहर निकाला और उन्हें शालबनी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल ले जाया गया.
हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. लोगों में गुस्सा और चिंता का माहौल है. पुलिस ने बताया कि हादसे की वजह वैन की तेज रफ्तार और चालक की लापरवाही हो सकती है, लेकिन सही कारणों का पता जांच के बाद चलेगा. मृतक समीम मंडल के परिजनों को सूचना दे दी गई है. घायलों का इलाज जारी है, जिसमें एक व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है.
पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. उन्होंने वैन को कब्जे में ले लिया है और चालक से पूछताछ की तैयारी है. स्थानीय प्रशासन ने हादसे की गंभीरता को देखते हुए सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान तेज करने की बात कही है. इस घटना से इलाके के लोग सकते में हैं और मृतक के परिवार के प्रति संवेदना जता रहे हैं.
–
एसएचके/एएस
You may also like
गूगल मैप के सहारे नदी पार कर रहे युवकों की बाल-बाल बची जान
फर्जी कॉल सेंटरों सहित ठगी के लिए किराए पर बैंक अकाउंट मुहैया कराने वाली गैंग भी गिरफ्तार
एटीएस-एसओजी की कार्रवाई : जेठानी की जगह परीक्षा देने वाली डमी कैंडिडेट देवरानी पति सहित गिरफ्तार
अंचलों के 542 लोगों को दिया गया पंजी-2 का सुधार प्रमाण-पत्र
भागलपुर में एसआईआर को लेकर चुनाव आयोग के विशेष प्रेक्षक की हुई बैठक, डीएम ने दी जानकारी