Next Story
Newszop

नोएडा में सेफ ड्राइविंग-सेफ लाइफ अभियान, 7052 ई-चालान और 35 वाहन सीज

Send Push

नोएडा, 27 मई . गौतमबुद्धनगर में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए मंगलवार को एक विशेष अभियान चलाया गया. इस अभियान का उद्देश्य सड़क पर सुरक्षित यातायात सुनिश्चित करना एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्त प्रवर्तन कार्यवाही करना था.

यातायात पुलिस द्वारा “सेफ ड्राइविंग – सेफ लाइफ” अभियान के अंतर्गत यमुना एक्सप्रेसवे (गलगोटिया विश्वविद्यालय नोएडा–ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे जीरो प्वाइंट), कस्बा सूरजपुर तिराहा, इलेक्ट्रॉनिक सिटी मेट्रो स्टेशन, सेक्टर-59 मार्ग, परी चौक, किसान चौक, बिसरख हनुमान मंदिर गोलचक्कर, सेक्टर-15 मेट्रो स्टेशन समेत कई प्रमुख स्थलों पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया.

इस दौरान बिना हेलमेट, विपरीत दिशा में वाहन चलाने, लेन बदलने, बिना नंबर प्लेट या दोषपूर्ण नंबर प्लेट लगे वाहनों पर विशेष ध्यान केंद्रित किया गया. अभियान के दौरान मैनुअल रूप से कुल 3437 चालान किए गए, जबकि आईएसटीएमएस कैमरों के माध्यम से 3615 वाहनों के खिलाफ ई-चालान जारी किए गए. इस प्रकार कुल 7052 ई-चालान की कार्यवाही की गई.

इसके अतिरिक्त, यातायात नियमों का गंभीर रूप से उल्लंघन करने वाले 35 वाहनों को सीज भी किया गया. विशेष अभियान के अंतर्गत जिनका चालान किया गया है उनमें बिना हेलमेट: 2719 चालान, दोषपूर्ण नंबर प्लेट: 131 चालान, लेन बदलना: 127 चालान, विपरीत दिशा में वाहन चलाना: 456 चालान काटे गए.

इसके अतिरिक्त, सार्वजनिक स्थलों पर नो-पार्किंग में खड़े वाहनों एवं अनाधिकृत रूप से चलने वाले वाहनों के खिलाफ भी सख्त कार्यवाही की गई. पुलिस आयुक्त ने जनपदवासियों से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें एवं सड़क सुरक्षा में अपना योगदान दें. उन्होंने कहा कि ऐसे अभियान आगे भी निरंतर रूप से जारी रहेंगे, ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके और जनजीवन सुरक्षित बनाया जा सके.

पीकेटी/डीएससी

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now