वाशिंगटन/लंदन, 18 अक्टूबर (Indias News) . यूरोपीय नेताओं ने शुक्रवार को व्हाइट हाउस में अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप के साथ बैठक के बाद यूक्रेन के President व्लादिमीर जेलेंस्की के साथ एक वर्चुअल कॉल में यूक्रेन के प्रति अपने दृढ़ समर्थन को दोहराया. ब्रिटेन के डाउनिंग स्ट्रीट ने बयान में कहा कि यूरोपीय नेताओं ने रूसी आक्रामकता के बावजूद यूक्रेन के प्रति अपनी अटूट प्रतिबद्धता जताई.
सीएनएन चैनल की रिपोर्ट के अनुसार, डाउनिंग स्ट्रीट के एक प्रवक्ता ने कहा: यूक्रेन के लिए एक न्यायसंगत और स्थायी शांति ही इस युद्ध को हमेशा के लिए रोकने का एकमात्र तरीका है. प्रवक्ता ने बताया कि नाटो महासचिव मार्क रूट ने भी इस कॉल में हिस्सा लिया. सभी नेताओं ने इस बात पर सहमति जताई कि युद्धविराम से पहले और बाद में वे यूक्रेन का समर्थन कैसे कर सकते हैं, इस बारे में चर्चा जारी रहेगी.
इससे पहले ट्रंप और जेलेंस्की के बीच व्हाइट हाउस में तीसरी बार हुई बातचीत के बाद यूक्रेन में युद्ध के भविष्य को लेकर मतभेद उभरे. जेलेंस्की ने अपने शीर्ष सहयोगियों के साथ ट्रंप से कई घंटों तक मुलाकात की. सूत्रों ने इसे तनावपूर्ण और असहज बातचीत बताया. ट्रंप ने कहा कि फिलहाल यूक्रेन को रूस में दूर तक मार करने वाली लंबी दूरी की मिसाइलें नहीं मिलेंगी. बैठक समाप्त होने के तुरंत बाद ट्रंप ने यूक्रेन में युद्धविराम पर जोर दिया.
—————
(Udaipur Kiran) / मुकुंद
You may also like
दामाद ने कर रखा था नाक में दम रोज करता` था ऐसी हरकत… तंग आकर सास ने कर दिया ऐसा कांड की भूले से नहीं भूल पा रहे इलाके के लोग
कुदरत का अद्भुत करिश्मा: 3 प्राइवेट पार्ट के साथ पैदा` हुआ बच्चा, जाने कब होता है ऐसा
महिलाओं के पायल पहनने के पीछे भी छुपा है गहरा` राज़ जिसे हर कोई नहीं जनता
झारखंड में धनतेरस पर हुआ 2000 करोड रुपये का कारोबार
सिर्फ दो बूंद गर्म पानी के साथ मौत को भी` टालें और हर बीमारी को जड़ से करें खत्म