इस्लामाबाद, 11 नवंबर . Pakistan ने इस्लामाबाद कोर्ट परिसर के बाहर हुए धमाके को आत्मघाती हमला बताया है. हमले में 12 लोग मारे गए जबकि 27 घायल हो गए हैं. देश के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने इसे ‘वेक-अप कॉल’ बताते हुए काबुल को निशाने पर लिया.
इस्लामाबाद के जी-11 इलाके में जिला और सत्र न्यायालय इमारत के बाहर हुए आत्मघाती हमले में करीब बारह लोग मारे गए और 27 लोग घायल हुए हैं.
गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने कोर्ट के बाहर मीडिया को बताया कि दोपहर 12:39 बजे एक “सुसाइड ब्लास्ट” हुआ था. उन्होंने बताया कि इसमें 12 लोग मारे गए और लगभग 27 लोग घायल हुए हैं. घायलों का इलाज किया जा रहा है और Prime Minister शहबाज शरीफ खुद इस बारे में हॉस्पिटल से बात कर रहे हैं.
इनसे पहले रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ और President आसिफ अली जरदारी दोनों ने इस घटना को ‘सुसाइड ब्लास्ट’ बताया था.
एक्स पोस्ट में, President जरदारी ने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की, घायलों के ठीक होने की प्रार्थना की और श्रद्धांजलि दी.
वहीं, रक्षा मंत्री आसिफ ने भी इस घटना को “वेक-अप कॉल” कहा. उन्होंने कहा, “हम युद्ध की स्थिति में हैं. जो कोई भी यह सोचता है कि Pakistanी सेना यह युद्ध अफगान-Pakistan सीमा क्षेत्र और बलूचिस्तान के दूरदराज के इलाकों में लड़ रही है उन्हें बताना चाहूंगा कि आज इस्लामाबाद जिला अदालतों में हुआ यह आत्मघाती हमला एक वेक-अप कॉल है.”
उन्होंने आगे कहा, “इस माहौल में, काबुल के शासकों के साथ सफल बातचीत की ज्यादा उम्मीद रखना बेकार होगा.”
सिंध के गृह मंत्री जियाउल हसन लानजर ने भी इस्लामाबाद में हुई इस घटना की निंदा की. उन्होंने कहा, “आत्मघाती हमलावरों और आतंकवादियों का कोई धर्म नहीं होता. वे इंसानियत के दुश्मन हैं,” उन्होंने आगे कहा कि सिंध Police को अगले आदेश तक हाई अलर्ट पर रखा गया है.
डॉन मीडिया आउटलेट के अनुसार, घायलों को इलाज के लिए पीआईएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आपातकालीन सेवा, बम निरोधक दस्ता और फोरेंसिक टीमों ने इलाके को घेर लिया है और मामले की जांच में जुटी हैं.
–
केआर/
You may also like

आखिरकार सरकार की नींद खुल ही गई... दिल्ली में ग्रैप-3 लगाने में देरी पर क्यों भड़के एनवायरमेंट एक्सपर्ट

सख्त से सख्त सजा दी जाएगी... दिल्ली ब्लास्ट के दोषियों पर फूटा शाह का गुस्सा, ऐक्शन में अफसर

IPL 2026 में क्या मुंबई इंडियंस से नहीं खेलेंगे Rohit Sharma? इस भारतीय दिग्गज ने दिया है इसका जवाब

Delhi Blast: अमित शाह इस्तीफा दें... दिल्ली में ब्लास्ट के बाद विपक्ष ने उठाई मांग, BJP ने भी दिया करारा जवाब

इस्लामाबाद कोर्ट धमाके में 12 की मौत, शहबाज़ शरीफ़ ने भारत पर लगाया यह आरोप




