वॉशिंगटन, 20 सितंबर . President डोनाल्ड ट्रंप ने बताया कि अमेरिकी सेना ने उनके आदेश पर नशीले पदार्थों की तस्करी कर रहे एक जहाज पर हमला किया. इस हमले में जहाज पर सवार मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त तीन आतंकी मारे गए हैं. यह बीते कुछ हफ्तों में कथित नशीले पदार्थों से भरे जहाज पर तीसरा ऐसा हमला था.
यह जहाज यूएस साउदर्न कमांड एरिया में था. अमेरिकी खुफिया एजेंसियां पहले ही इस जहाज के जरिए नशीले पदार्थों की तस्करी की पुष्टि कर चुकी थी.
इससे पहले हुए दो हमलों में कथित तौर पर वेनेजुएला के जहाज पर सवार कुल 14 लोग मारे गए थे.
वेनेजुएला के President निकोलस मादुरो इन हमलों की निंदा कर चुके हैं. मादुरो ने कहा था कि उनका देश अमेरिकी ‘आक्रमण’ से अपनी रक्षा करेगा.
Friday शाम ट्रंप की पोस्ट में इस तरह के हमलों का जिक्र किया गया. ट्रंप की पोस्ट में एक नौका नजर आ रही है. कुछ ही सेकंड बाद नौका में धमाका होता है और उसमें आग लग जाती है.
ट्रंप ने Friday को social media प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ’ सोशल पर बताया कि यह हमला अंतरराष्ट्रीय जलक्षेत्र में हुआ. यूएस साउदर्न कमांड का कार्यक्षेत्र साउथ अमेरिका और कैरिबियन के अधिकांश हिस्से को कवर करता है.
डोनाल्ड ट्रंप ने ‘ट्रुथ’ पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “मेरे आदेश पर, युद्ध सचिव ने यूएससाउथकॉम के अधिकार क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले एक नामित आतंकवादी संगठन से जुड़े एक जहाज पर घातक हमले का आदेश दिया. खुफिया जानकारी से पुष्टि हुई थी कि यह जहाज अवैध नशीले पदार्थों की तस्करी कर रही थी और अमेरिकियों को जहर देने के इरादे से एक ज्ञात मादक पदार्थों की तस्करी वाले मार्ग से गुजर रही थी. इस हमले में अमेरिकी सेना को कोई नुकसान नहीं पहुंचा. इस हमले में जहाज पर सवार तीन पुरुष नार्कोटेररिस्ट मारे गए. “
उन्होंने आगे लिखा, “अमेरिका में फेंटेनाइल, नशीले पदार्थ और अवैध ड्रग्स बेचना और अमेरिकियों के खिलाफ हिंसा और आतंकवाद बंद करो.”
–
आरएसजी/एएस
You may also like
एच-1बी वीज़ा की फ़ीस बढ़ने से भारतीय लोगों का कितना फ़ायदा, कितना नुक़सान?
Litton Das ने रचा इतिहास, शाकिब अल हसन को पछाड़ बने बांग्लादेश के टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
होंडा एक्टिवा ई बनाम टीवीएस आई-क्यूब और बजाज चेतक: कौन सा ई-स्कूटर है बेहतर?
कांग्रेस पार्टी अपनी नीतियों के कारण वजूद खो रही : सौरभ बहुगुणा
भारत और ग्रीस के बीच पहला नौसैनिक अभ्यास: हिंद महासागर से भूमध्य सागर तक का संदेश