फतेहपुर, 8 अक्टूबर ( ). उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र में Wednesday तड़के बड़ौरी टोल प्लाजा के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ.
इस हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे की जानकारी अतिरिक्त Police अधीक्षक (एएसपी) महेंद्र पाल सिंह ने दी.
अतिरिक्त Police अधीक्षक (एएसपी) महेंद्र पाल सिंह के मुताबिक, प्रयागराज के खुल्दाबाद क्षेत्र के लकड़मंडी इलाके के नौ युवक Kanpur के मोतीझील में आयोजित पाल समाज के विवाह सम्मेलन में शामिल होने गए थे. देर रात कार्यक्रम खत्म होने के बाद वे कार से प्रयागराज लौट रहे थे. Wednesday सुबह करीब चार बजे, बड़ौरी टोल प्लाजा के पास उनकी तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे तालाब में जा गिरी. प्रारंभिक जांच में पता चला कि चालक को झपकी आने के कारण यह हादसा हुआ.
हादसे में ननकी सोनकर (32), शिवम साहू (35), राहुल केसरवानी (33) और साहिल गुप्ता (28) की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, राहुल गुप्ता (35), अमित कुमार विश्वकर्मा (30), नीरज पाल (30), सुमित (22) और महेश केसरवानी (32) गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी मृतक और घायल प्रयागराज के खुल्दाबाद क्षेत्र के निवासी हैं.
स्थानीय लोगों की सूचना पर कल्याणपुर Police मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से कार को तालाब से बाहर निकाला गया. घायलों को तुरंत इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया, जबकि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
एएसपी महेंद्र पाल सिंह ने बताया कि हादसे की जांच शुरू कर दी गई है. प्रारंभिक जांच में चालक की झपकी को हादसे का मुख्य कारण माना जा रहा है. Police मामले की गहन जांच कर रही है ताकि हादसे के अन्य संभावित कारणों का पता लगाया जा सके. इस दुखद घटना से मृतकों के परिवारों में शोक की लहर है.
–
एसएचके/एएस
You may also like
job news 2025: सूबेदार और सहायक उप निरीक्षक के पदों पर निकली हैं भर्ती, करें इस तारीख तक आवेदन
अनुपम खेर की प्रेरणादायक बातें: क्या कहते हैं वे आज की सच्चाई पर?
जुबीन गर्ग की मौत के मामले में मानस रॉबिन ने पेश किए अहम सबूत, जांच में नया मोड़!
Karwa Chauth 2025 Vrat Niyam : करवाचौथ व्रत के नियम, गर्भावस्था और मासिक धर्म के दौरान ऐसे रखें करवा चौथ का व्रत
एनडीए से कोई नाराजगी नहीं, अपना हक मांग रहा हूं : जीतन राम मांझी