Lucknow, 10 नवंबर . उत्तर प्रदेश के मंत्री संजय निषाद ने कहा कि बिहार को इस समय एक एनडीए Government की जरूरत है. उन्होंने कहा कि निषाद समाज Prime Minister मोदी के साथ मजबूती से खड़ा है, क्योंकि अपने आरक्षण अधिकारों के लिए वे मोदी Government से उम्मीद रखते हैं.
हमारा समुदाय आरक्षण के मुद्दे पर पीएम मोदी का समर्थन करता है, क्योंकि उन्होंने समाज के हर वर्ग को सम्मान देने का काम किया है.
मंत्री निषाद ने से कहा, “गृहमंत्री खुद चुनाव की कमान संभाल चुके हैं. देश ने देखा है कि कोविड काल में मोदी Government ने किस तरह काम किया, जबकि पिछली Governmentों ने सालों तक कुछ नहीं किया था.”
एलके आडवाणी को लेकर शशि थरूर के बयान पर संजय निषाद ने कहा कि आडवाणी हमेशा से प्रेरणास्रोत और मार्गदर्शक रहे हैं. उनके जन्मदिन के मौके पर किसी तरह की अनावश्यक बहस नहीं होनी चाहिए. देश को उनके त्याग, समर्पण और निष्ठा से सीख लेनी चाहिए.
मंत्री निषाद ने कहा कि आडवाणी जैसे नेताओं के कारण ही भारतीय राजनीति में आज भी आदर्शवाद और राष्ट्रहित की भावना जीवित है.
कथावाचक धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की ‘सनातन हिंदू एकता पदयात्रा’ पर प्रतिक्रिया देते हुए मंत्री संजय निषाद ने कहा कि हर व्यक्ति को अपने धर्म का पालन और प्रचार करने का पूरा अधिकार है. India की यही खूबी है कि यहां हर धर्म और हर आस्था को सम्मान मिलता है. मैं धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी को शुभकामनाएं देता हूं कि उनका यह प्रयास समाज में एकता और सद्भाव का संदेश फैलाए.
इस बीच, Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने घोषणा की है कि अब राज्य के सभी स्कूलों में ‘वंदे मातरम’ गीत बजाया जाएगा. इस फैसले का स्वागत करते हुए मंत्री संजय निषाद ने कहा, “निश्चित रूप से भारतीय सभ्यता और संस्कृति का गुणगान होना चाहिए. जिन विदेशी ताकतों ने India को कमजोर करने का काम किया, उनके मंसूबों को अब मिटाने का समय आ गया है.”
उन्होंने कहा कि यह पहल India की आत्मा को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम है. India फिर से मजबूत, सशक्त, समृद्ध, संपन्न और सुरक्षित बने, यही सबका संकल्प होना चाहिए.
–
वीकेयू/वीसी
You may also like

बदला नहीं है वासेपुर: अभी भी 'रंगदारी वसूली' सबसे बड़ा धंधा, अब काली कमाई पर कब्जे को लेकर फहीम और प्रिंस खान में खूनी जंग

West Bengal Politics: पश्चिम बंगाल बीजेपी में क्या है सबकुछ ठीक? अंदरूनी खींचतान फिर आई सामने

मुजफ्फरनगर की जीनत कुरैशी दिल्ली में हुईं सम्मानित, गल्फ देशों में GCC से लेकर फिल्म इंडस्ट्री तक गाड़ा झंडा

तिरुपति मंदिर में नकली घी बेचने वाला दिल्ली का कारोबारी गिरफ्तार, कैसे चल रहा था पूरा खेला?

सरकार अपने ही कागज को नहीं मान रही है... अखिलेश यादव का बड़ा ऐलान, UP SIR को लेकर जाएंगे सुप्रीम कोर्ट




