मंडी, 1 जून . हिमाचल प्रदेश के मंडी में रविवार को दर्दनाक सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई. मंडी में आईआईटी कमांद के पास बने नए पुल पर जीप हादसे का शिकार हो गई. गाड़ी में 6 लोग सवार थे, जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को उपचार के लिए जोनल हॉस्पिटल मंडी में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि सभी मृतक पंजाब के थे. वहीं, घायल के भी पंजाब निवासी होने की बात सामने आई है.
वहीं, इस हादसे पर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने दुख जताया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”आईआईटी मंडी के समीप कमांद में एक सड़क दुर्घटना में पांच लोगों के निधन एवं एक अन्य के घायल होने का समाचार अत्यंत दुःखद एवं पीड़ादायक है. मैं दिवंगत जनों की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं और शोक-संतप्त परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. ईश्वर परिजनों को इस अपार दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें. साथ ही, घायल व्यक्ति के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं.”
जानकारी के अनुसार, रविवार सुबह करीब 9 बजे एक जीप आईआईटी कमांद के लिए टेंट का सामान लेकर जा रही थी. जैसे ही जीप चालक कमांद पुल के पास पहुंचा तो वह अपना नियंत्रण खो बैठा और जीप पुल की रेलिंग से टकराकर पलट गई और पुल के नीचे गड्ढे में जा गिरी. हादसे में पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि जीप चालक दलजीत गंभीर रूप से घायल हो गया. उसका जोनल हॉस्पिटल मंडी में उपचार चल रहा है.
जीप चालक दलजीत ने बताया कि बीती रात को वे अमृतसर से मंडी कमांद के लिए निकले थे. सुंदरनगर में रूककर उन्होंने रात बिताई और सुबह फिर कमांद के लिए रवाना हो गए. कमांद पुल के पास नीचे उतरते हुए जीप के ब्रेक ने काम करना बंद कर दिया और ब्रेक न लगने के कारण जीप पुल से टकरा गई.
डीएसपी पधर देव राज ने सड़क हादसे की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि दुर्घटना संबंधी मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी गई है. परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है, जबकि बाकी दो शवों की शिनाख्त की जा रही है. यह सभी लोग पंजाब के ही रहने वाले हैं. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिए जाएंगे.
हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान सुखविंद्र सिंह पुत्र हरवंश सिंह, निवासी लुधियाना, उमेश कुमार पुत्र राजा राम, निवासी अमृतसर, पंजाब, सागर पुत्र सुरेंद्र कुमार निवासी फिरोजपुर, पंजाब के रूप में हुई है.
–
एसके/एबीएम
The post first appeared on .
You may also like
'उसे एहसास हुआ कि कोहली की नकल करना एक गलती थी' कप्तान शुभमन गिल के नजरिए पर पूर्व भारतीय ने दिया बड़ा बयान
मुख्यमंत्री हिमंत सरमा ने अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस की दी बधाई
सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया प्रधानमंत्री के प्रस्तावित जनसभा स्थल का निरीक्षण
Health Tips: रोज सुबह सुबह पीना शुरू कर दें आप भी ये ड्रिंक, गायब हो जाएगी पेट की चर्बी
आतंकियों के शवों के साथ मिले पाकिस्तानी वोटर कार्ड, पहलगाम अटैक में इस्तेमाल हथियार भी मिला! शाह ने लोकसभा में दी जानकारी