Patna, 14 सितंबर . लोजपा (रामविलास) नेता राजू तिवारी ने दावा किया है कि खेल को राजनीति से जोड़कर नहीं देखना चाहिए, खेल को खेल की भावना से देखना चाहिए. उन्होंने कहा कि Pakistan वर्षों से हमसे जीत नहीं पाया है, हर बार उसे मुंह की खानी पड़ती है. इस बार भी भारतीय क्रिकेट टीम से Pakistan को हार का स्वाद चखना पड़ेगा.
राजू तिवारी का बयान उस वक्त आया है जब India और Pakistan की क्रिकेट टीम Dubai में Sunday शाम को एक दूसरे के आमने सामने होगी. इस मैच को लेकर India में विपक्षी दलों की ओर से लगातार विरोध किया जा रहा है.
विपक्षी दलों का दावा है कि जो देश आतंक का संरक्षण देता है, उसके साथ मैच कैसे खेल सकते हैं. विपक्षी नेताओं ने दावा किया है कि वे भारत-Pakistan के बीच आयोजित होने वाले क्रिकेट मैच का बहिष्कार करेंगे और टीवी पर मैच का प्रसारण नहीं देखेंगे.
Sunday को भारत-Pakistan क्रिकेट मैच को लेकर देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन भी किया गया. social media पर भी लोगों के विरोध भरे स्वर देखने को मिले हैं.
विपक्षी दलों के विरोध पर लोजपा (रामविलास) नेता राजू तिवारी ने कहा कि खेल में राजनीति नहीं होनी चाहिए. भारतीय क्रिकेट टीम को हमारी ओर से शुभकामनाएं हैं और मुझे विश्वास है कि हर बार की तरह इस बार भी भारतीय टीम Pakistan पर विजय हासिल करेगी. उन्होंने कहा कि खेल मनोरंजन का एक साधन है. इसमें राजनीति को नहीं लाना चाहिए. विपक्षी दलों को भी इस मुद्दे पर राजनीति करने से बचना चाहिए.
पीएम मोदी के मणिपुर दौरे को लेकर उन्होंने कहा कि आज दुनिया में शांति की जरूरत है, कोई भी विकास का काम होगा उसके लिए शांति जरूरी है. शांति के रास्ते से ही विकास संभव हो सकता है, बिना शांति के विकास संभव नहीं है. इसलिए देश के सभी लोग शांति चाहते हैं और शांति में ही सब कुछ छिपा हुआ है.
बता दें कि पीएम मोदी के मणिपुर दौरे से स्थानीय लोग खुश हैं, उन्हें विश्वास है कि एक बार फिर प्रदेश में शांति और विकास पटरी पर लौट आएंगे.
–
डीकेएम/एएस
You may also like
BEML Recruitment 2025: जूनियर एग्जीक्यूटिव के 119 पदों पर वैकेंसी, जल्द करें आवेदन
भारत विरोधी खालिस्तान समर्थक Pannu के खास गोसाल को कनाडा पुलिस ने किया गिरफ्तार
क्या है 'Fetus in Fetus' की रहस्यमय स्थिति? जानें संजू भगत की कहानी
इंदौर में दशहरे पर रावण नहीं, बल्कि 'किलर पत्नियों' के पुतले जलाए जाएंगे!
Heart blockage: हार्ट ब्लॉकेज से पहले शरीर में दिखते हैं ये बदलाव, लोग इन्हें सामान्य समझकर कर देते हैं नजरअंदाज