सूरजपूर, 15 अक्टूबर . वस्तु एवं सेवा कर (GST) में किए गए सुधारों के कारण त्योहारी सीजन में खरीदारी को बढ़ावा मिला है, जिससे आम जनता को राहत मिली है. इससे त्योहारी खर्चों में सहूलियत और परिवारों के बजट में राहत की उम्मीद है. छत्तीसगढ़ में सूरजपूर के बाजारों में रौनक बढ़ गई है.
GST की दरों में ऐतिहासिक कटौती ने आम जनता के जीवन में खुशियों का माहौल पैदा कर दिया है. इलेक्ट्रॉनिक्स से लेकर किराने और खुदरा व्यापार तक में इस बदलाव का असर दिखाई देने लगा है.
दुकानदारों का कहना है कि दरों में कमी के बाद ग्राहकों की संख्या बढ़ी है और लोग एक ही बार में कई सामान खरीद रहे हैं.
ग्राहक भी इस बदलाव से संतुष्ट हैं. उन्होंने से विशेष बातचीत में बताया कि विभिन्न स्तर के सामानों पर अलग-अलग छूट मिलने से उन्हें लाभ हुआ है.
एक ग्राहक ने अलमारी खरीदते समय करीब सात हजार रुपए की बचत होने की जानकारी दी. वहीं, एक अन्य व्यक्ति ने बताया कि फ्रिज खरीदने पर उन्हें दो हजार रुपए की बचत हुई, जिससे उन्होंने मिक्सी भी खरीद ली. उन्होंने कहा कि अब एक सामान के साथ दूसरा भी आसानी से खरीद सकते हैं.
दीपावली के अवसर पर खरीदारी कर रही महिलाओं ने भी GST में कटौती से लाभ मिलने की बात कही. एक महिला ने बताया कि वे चार सामान खरीदने बाजार गई थीं, लेकिन बचत देखकर दो अन्य सामान भी घर ले आईं. उन्होंने कहा कि स्कूटी के साथ साइकिल भी खरीद ली गई.
सीए हिमांशु अग्रवाल ने कहा कि GST दरों में कटौती से लोगों की आर्थिक मजबूती और क्रय शक्ति बढ़ी है. उन्होंने बताया कि Government ने पिछले 99 माह का आंकलन करने के बाद यह फैसला उपभोक्ताओं के हित में लिया है. लगभग सभी खाद्य पदार्थों की दरों में कमी की गई है, जिसका सीधा लाभ जनता को मिल रहा है. GST में सुधार ने न केवल बाजार में रफ्तार बढ़ाई है, बल्कि आम लोगों की खरीदारी क्षमता में भी वृद्धि की है.
–
एएसएच/एबीएम
You may also like
अपनी कंपनी कैसे बनाएं? IIT मद्रास फ्री में सिखाएगा, स्कूल-कॉलेज वाले हों या नौकरी वाले.. सबसे लिए 28 तक मौका
BSF में खेल कोटे के तहत कांस्टेबल पदों के लिए आवेदन आमंत्रित
कबसे लागू हो सकता है 8th Pay Commission?, जानिए कितनी बढ़ेगी आपकी सैलरी
Mohammed Shami की शानदार वापसी, रणजी ट्रॉफी में दिखाया दमखम
रिलायंस पॉवर के मुख्य वित्तीय अधिकारी पर बडी कार्यवाही, न्यायिक हिरासत में भेजे गए