Lucknow, 7 सितंबर . उत्तर प्रदेश में रोजगार के अवसर योग्यता और मेहनत के दम पर हासिल हो रहे हैं. Chief Minister योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में पारदर्शी और निष्पक्ष भर्ती प्रक्रिया ने हजारों युवाओं के जीवन को नई दिशा दी है.
लोकभवन के सभागार में Sunday को नियुक्ति पत्र पाने वाले नवचयनित अनुदेशकों ने सीएम योगी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सफलता केवल उनकी मेहनत नहीं, बल्कि State government की प्रतिबद्धता का भी परिणाम है.
Chief Minister का कहना है कि उत्तर प्रदेश में अब रोजगार के अवसर योग्यता और मेहनत करने वाले अभ्यर्थियों को ही मिलेंगे, न कि सिफारिश वालों को. सीएम योगी के इसी मिशन को उनकी टीम धरातल पर उतारने में लगी है.
मैनपुरी की सीमा ने Chief Minister का आभार जताते हुए कहा कि मैंने राजकीय महिला पॉलीटेक्निक, बरेली से इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग ट्रेड में प्रशिक्षण प्राप्त किया. Chief Minister के प्रयास से यह भर्ती प्रक्रिया पूर्ण पारदर्शिता के साथ पूरी हुई, जिसकी वजह से उनकी मेहनत रंग लाई.
Lucknow की अल्पना श्रीवास्तव ने फिरोज गांधी पॉलीटेक्निक, रायबरेली से प्रशिक्षण प्राप्त किया और एनएसटीआई Kanpur से सीआईटीएस कोर्स किया. उन्होंने बताया कि समाज की चुनौतियों के बावजूद उनके माता-पिता ने कभी पढ़ाई में कमी नहीं रखी.
उन्होंने बताया कि अनुदेशक की नियुक्ति मिलने पर उनके माता-पिता की आंखों में खुशी के आंसू थे. उन्होंने वादा किया कि वह अपनी जिम्मेदारी पूरी ईमानदारी से निभाएंगी. उत्तर प्रदेश को उत्तम और कुशल प्रदेश बनाने में सहयोग करूंगी.
गोरखपुर के श्यामू विश्वकर्मा ने भावुक होकर कहा कि वह किसान परिवार से आते हैं और परिवार में पहले व्यक्ति हैं, जिन्हें सरकारी नौकरी मिली है. यह अवसर उन्हें इसलिए मिल पाया, क्योंकि प्रदेश सरकार ने निष्पक्ष भर्ती की परंपरा स्थापित की है. उन्होंने Chief Minister का आभार जताते हुए विश्वास दिलाया कि वह पूरी लगन और मेहनत से काम कर अपने चयन को सार्थक करेंगे.
पीलीभीत के पवन कुमार ने बताया कि उन्होंने राजकीय पॉलीटेक्निक पीलीभीत से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया और फिर सीआईटीएस की परीक्षा हैदराबाद से पास की.
उन्होंने कहा कि निजी क्षेत्र से सरकारी सेवा तक की उनकी यात्रा आसान नहीं थी. लेकिन, सरकार की पारदर्शी प्रक्रिया ने उनके सपनों को पंख लगा दिए. नवचयनित अनुदेशकों ने Chief Minister योगी आदित्यनाथ के हाथों नियुक्ति पत्र पाकर खुद को गौरवान्वित महसूस किया.
उन्होंने कहा कि यह नियुक्ति न सिर्फ उनके लिए गर्व का क्षण है, बल्कि प्रदेश सरकार के युवाओं को रोजगार देने की प्रतिबद्धता का प्रमाण भी है.
–
एसके/एबीएम
You may also like
सिर्फ संतरा ही नहीं! जानें कौन सा फल है असली विटामिन-सी चैंपियन
कावेरी कपूर: 'मासूम 2' में पिता शेखर संग काम करना नर्वस करने वाला अनुभव था
अंजलि अरोड़ा का हॉट वीडियो हुआ वायरल, फैंस बोले- 'बाथरूम में कैमरामैन कौन?, मुझे भी करनी है ये जॉब'
माइग्रेन महिलाओं में ज्यादा क्यों होता है? जानें इसके पीछे की वैज्ञानिक वजह
काउंटी क्रिकेट: भारतीय खिलाड़ियों की भागीदारी और बीसीसीआई की अनुमति के कारण