शेखपुरा, 10 सितंबर . बिहार के शेखपुरा में सरकार द्वारा चलाई जा रही स्वरोजगार परक योजनाओं से महिलाएं सशक्त होने के साथ आत्मनिर्भर बन रही हैं. महिलाएं आर्थिक रूप से मजबूत होकर परिवार का सहारा बन रही हैं.
शेखपुरा में ब्यूटीशियन का प्रशिक्षण लेकर महिलाएं ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में स्वरोजगार अपनाकर आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन रही हैं. केंद्र सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय के तहत कई संस्थानों जैसे ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) द्वारा ग्रामीण महिलाओं को ब्यूटी पार्लर का मुफ्त प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिससे वे खुद का ब्यूटी पार्लर खोल सकें. इस प्रशिक्षण के बाद महिलाएं लोन के लिए भी आवेदन कर सकती हैं. शहरों के अलावा अब गांव-घर में भी आज ब्यूटी पार्लर जैसे स्वरोजगार के साधनों में महिलाओं और युवतियों की रुचि देखी जा रही है.
हुसैनाबाद गांव की कंचन देवी ने से खास बातचीत में बताया कि आरसेटी से ब्यूटी पार्लर का प्रशिक्षण लिया और खुद का व्यवसाय शुरू कर आत्मनिर्भर बन गई है. प्रशिक्षण करने के बाद जीविका समूह से 10 हजार का लोन लिया और अपने गांव में पार्लर खोला. उन्होंने कहा कि पहले हम बहुत गरीब थे. मेरे पति राजमिस्त्री के साथ मजदूरी कर मुश्किल से परिवार का जीवनयापन कर पा रहे थे. आरसेटी से प्रशिक्षण लेने के बाद आज हम अपना खुद का रोजगार कर रहे हैं और दूसरी को भी रोजगार दे रहे हैं. ब्यूटी पार्लर से अच्छी खासी कमाई कर अपने बच्चे को पढ़ाई करवा रहे हैं.
पिंकी देवी ने कहा कि वह पहले एक गृहिणी थी. आरसेटी से ब्यूटी पार्लर का निशुल्क प्रशिक्षण लिया. इसके बाद खुद का ब्यूटीशियन सेंटर चलाया और आज हम आत्मनिर्भर बन गए हैं. उन्होंने बताया कि मेरे पति ड्राइवर हैं. पहले हम बहुत गरीब थे, लेकिन जब ब्यूटीशियन का कोर्स किया और लोन उठाकर अपना खुद का रोजगार शुरू किया, आज हम लोग अपने परिवार को अच्छे से चला रहे हैं. केंद्र सरकार महिलाओं को सशक्त करने के लिए कई योजनाएं चला रही है, इसके लिए पीएम मोदी का बहुत आभार.
–
एएसएच/डीएससी
You may also like
Jokes: एक औरत अपने आशिक के साथ घूम रही थी, उतने में उसके पति ने देख लिया… पढ़ें आगे
Jolt To Shilpa Shetty: धोखाधड़ी मामले में शिल्पा शेट्टी को बॉम्बे हाईकोर्ट से झटका, अदालत ने पहले ये काम करने की रख दी शर्त
ऑस्ट्रेलिया की टेंशन बढ़ी, पूरी एशेज सीरीज से बाहर रह सकते हैं पैट कमिंस : रिपोर्ट
तेलंगाना में दो और कफ सिरप पर बैन, नोटिस जारी
सारा खान बनीं 'रामायण' में लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले सुनील लहरी की बहू, बेटे कृष पाठक से की कोर्ट मैरिज