Next Story
Newszop

झारखंड आईएसआई एजेंटों और आतंकी संगठनों का पनाहगाह बना: अरुण सिंह

Send Push

रांची, 18 सितंबर . भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री एवं राज्यसभा सांसद अरुण सिंह ने Thursday को रांची में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए Jharkhand की हेमंत Government पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि Government की तुष्टीकरण की राजनीति के कारण आईएसआई एजेंट और आतंकी संगठनों के लोग यहां सुरक्षित पनाह पा रहे हैं. हाल के घटनाक्रमों से यह स्पष्ट हो गया है.

अरुण सिंह ने कहा कि एक ओर Prime Minister Narendra Modi के नेतृत्व में केंद्र Government गांव, गरीब, किसान, आदिवासी, दलित और पिछड़ों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास कर रही है, वहीं दूसरी ओर Jharkhand की हेमंत Government भ्रष्टाचार, घोटाले, अवैध खनन और लूटखसोट को बढ़ावा देने में लगी है. उन्होंने कहा कि राज्य में विकास कार्य पूरी तरह ठप हैं, सड़कें बदहाल हैं और बिजली व्यवस्था चरमराई हुई है.

भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि Jharkhand में जंगलराज की स्थिति बन गई है. उग्रवाद दोबारा सिर उठा रहा है और सामाजिक कार्यकर्ताओं की हत्या हो रही है. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि अवैध उत्खनन और पत्थर माफिया का विरोध करने पर सूर्या हांसदा जैसे आदिवासी कार्यकर्ताओं को जान गंवानी पड़ रही है.

उन्होंने आगे कहा कि राज्य में घोटालों की फाइलें गायब हो जाती हैं और प्रशासन अफरातफरी की स्थिति में है. केंद्र Government से पर्याप्त यूरिया खाद मिलने के बावजूद राज्य में इसकी कालाबाजारी हो रही है. युवाओं को रोजगार के अवसर नहीं मिल रहे और योजनाओं के नाम पर जनता को धोखा दिया जा रहा है. जल जीवन मिशन अब तक अधूरा है और बहनों को दी जाने वाली “मईयां सम्मान योजना” में भी हेमंत Government ने वादाखिलाफी की है.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला करते हुए अरुण सिंह ने कहा कि वे अपरिपक्व हैं और संवैधानिक संस्थाओं को लगातार बदनाम कर रहे हैं. उन्होंने उन्हें देश का “सबसे बड़ा झूठ बोलने वाला नेता” करार दिया और कहा कि राहुल गांधी कांग्रेस पार्टी को धरातल से पाताल तक ले जाने पर आमादा हैं.

अरुण सिंह ने कहा कि जहां राहुल गांधी चुनाव जीतते हैं वहां उन्हें ईवीएम और वोटर लिस्ट में कोई खामी नहीं दिखती, लेकिन जहां हारते हैं वहां वे बेबुनियाद आरोप लगाने लगते हैं. उन्होंने दावा किया कि बिहार चुनाव में इंडी गठबंधन का सफाया होगा और एनडीए एक बार फिर मजबूत Government बनाएगी.

एसएनसी/डीएससी

Loving Newspoint? Download the app now