New Delhi, 14 सितंबर . भारत और पाकिस्तान के बीच Sunday को एशिया कप 2025 का हाई-वोल्टेज मैच खेला जाना है. टी20 फॉर्मेट के एशिया कप में अब तक दोनों देश तीन बार आमने-सामने रहे हैं, जिसमें टीम इंडिया का पलड़ा भारी रहा.
भारत ने 27 फरवरी 2016 को पाकिस्तान के विरुद्ध मुकाबला पांच विकेट से अपने नाम किया था. पड़ोसी मुल्क को 17.3 ओवरों में महज 83 रन पर समेटने के बाद भारत ने 15.3 ओवरों में मैच अपने नाम कर लिया.
इसके बाद दोनों देशों के बीच टी20 फॉर्मेट के एशिया कप में 28 अगस्त 2022 को भिड़ंत हुई. दुबई के मैदान पर पाकिस्तानी टीम 19.5 ओवरों में 147 रन पर ऑलआउट हो गई. भारत ने 19.4 ओवरों में पांच विकेट शेष रहते जीत दर्ज की.
भारत-पाकिस्तान के बीच एशिया कप (टी20 फॉर्मेट) में तीसरी भिड़ंत 4 सितंबर 2022 को हुई, जिसमें पाकिस्तान ने पांच विकेट से जीत दर्ज की.
टीम इंडिया इस मैच में पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी. भारत ने 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 181 रन बनाए. इसके जवाब में पाकिस्तान ने 19.5 ओवरों में मुकाबला अपने नाम कर लिया.
दोनों देशों के बीच साल 2007 से अब तक टी20 इतिहास में कुल 13 मैच खेले गए हैं. टीम इंडिया ने 9 मुकाबलों में जीत दर्ज की, जबकि पाकिस्तान सिर्फ एक ही मैच अपने नाम कर सका. इसके अलावा, एक मैच टाई रहा.
भारत-पाकिस्तान के बीच पिछला टी20 मैच 9 जून 2024 को खेला गया था, जिसमें टीम इंडिया ने 6 रन से जीत दर्ज की थी. पाकिस्तान के खिलाफ पिछले 10 में से सात टी20 मुकाबले भारत ने जीते हैं.
भारत ने एशिया कप 2025 में अपने अभियान की शानदार शुरुआत की है. टीम इंडिया ने यूएई के खिलाफ अपना पहला मैच 9 विकेट से जीता. दूसरी ओर, पाकिस्तान की टीम ने ओमान के खिलाफ 93 रन से मुकाबला अपने नाम किया है.
–
आरएसजी
You may also like
बवासीर की बीमारी को जड़ से ख़त्म कर देगी ये 2 रूपये की चीज़!!
देवी-देवता की पूजा करने पर गरीब आदमी गरीब ही रहता है पर यक्ष-यक्षिणी की साधना करने पर गरीब शीघ्र ही अमीर कैसे हो जाता है?
मानसून की वापसी! राजस्थान समेत कई इलाकों में 12 दिन बाद हुई झमाझम बारिश, बढ़ी किसानों की उम्मीदें
पत्नी पर ग़ुस्सा करना इस` व्यक्ति को पड़ गया बहुत महँगा महिला ने चबा लिए 4 लाख रुपए करवाना पड़ा अस्पताल में भर्ती
मेरे फोन में है एक खलीफा : कार्तिक आर्यन का 'बुर्ज खलीफा' के साथ दिखा कूल अंदाज