चंडीगढ़, 12 अक्टूबर . आईपीएस वाई पूरन कुमार सुसाइड केस ने लोगों के बीच गहरी चिंता और गुस्सा पैदा कर दिया है. इस मामले में पंजाब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने शोक व्यक्त करने के लिए सेक्टर-24 स्थित आईपीएस के आवास पर जाकर परिवार से मुलाकात की.
उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि यह समझ में नहीं आता कि चंडीगढ़ Police पर किसका दबाव है, जो इस मामले में कार्रवाई नहीं कर रही. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं, आरोपी बचाए जा रहे हैं और पीड़ित परिवार को First Information Report दर्ज करवाने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है.
राजा वड़िंग ने यह भी कहा कि जब मामला सुसाइड के नाम पर दर्ज किया जा रहा है तो कम से कम सीधे तौर पर पर्चा दर्ज होना चाहिए था. उन्होंने बताया कि पूरे मामले में परिवार को किसी भी तरह की जानकारी दिए बिना शव को ले जाया गया, जो बिलकुल ही गलत और अपमानजनक है. उनका कहना है कि इस तरह की लापरवाही और संवेदनशीलता का अभाव समाज में असंतोष बढ़ा रहा है.
उन्होंने आगे कहा कि इस मामले को लेकर उन्होंने Saturday को राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे से भी बात की थी और दोनों ने इस पर अपनी चिंता व्यक्त की है. उनका मानना है कि यह घटना अत्यंत दुखद है.
राजा वड़िंग ने कहा कि कांग्रेस इस मामले को लेकर सख्त रुख अपनाएगी और पंजाब के सभी जिलों में Monday को कैंडल मार्च निकाला जाएगा. उन्होंने Police और प्रशासन से भी स्पष्ट मांग की कि इस मामले में तुरंत First Information Report दर्ज की जाए और दोषियों को पकड़कर कानून के अनुसार सजा दी जाए.
इसके अलावा, राजा वड़िंग ने यह भी कहा कि इस मामले की निष्पक्ष जांच के लिए Supreme court के सिटिंग जज से जांच करवाई जानी चाहिए, ताकि किसी भी तरह का दबाव या अन्याय न हो.
–
पीआईएम/डीकेपी
You may also like
13 अक्टूबर, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
कितने बजे होगी अहोई अष्टमी की पूजा ? यहाँ शहर के अनुसार जाने पूजा का शुभ मुहूर्त, विधि और सामग्री
विदेशी औरत देख, डोल गया युवक का दिल,` कहा- डिनर पर चलोगी?, फिर ले गया कमरे में और कुंडी बंद कर…
Cough Syrup Death Case: तमिलनाडु के श्री सन फार्मा के 7 ठिकानों पर ईडी ने मारा छापा, इसी कंपनी का कोल्ड्रिफ कफ सिरप पीने से मध्य प्रदेश में 20 से ज्यादा बच्चों की मौत हुई थी
अरशद नदीम के गुरु पर लाइफ टाइम बैन, पाकिस्तान में धांधली का किया था पर्दाफाश, मिली सच्चाई की सजा