नई दिल्ली, 12 मई . दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट ने सोमवार को यात्रियों के लिए नई एडवाइजरी जारी की है. इसमें कहा गया है कि दिल्ली हवाई अड्डे पर सभी कार्य सामान्य रूप से चल रहे हैं, लेकिन कुछ उड़ानों के समय में बदलाव हो सकता है.
इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट ने एक बयान में कहा, “दिल्ली हवाई अड्डे पर सभी कार्य सामान्य रूप से चल रहे हैं. हालांकि, बदलती हवाई क्षेत्र की स्थिति और नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो द्वारा बढ़ाए गए सुरक्षा उपायों के कारण कुछ उड़ानों के समय में बदलाव हो सकता है और सुरक्षा जांच में अधिक समय लग सकता है.”
एयरपोर्ट अथॉरिटी ने यात्रियों से खास अपील की है. उन्होंने कहा कि यात्रियों से अनुरोध है कि वे अपनी एयरलाइन से नवीनतम जानकारी प्राप्त करें. हैंड बैग और चेक-इन सामान के नियमों का पालन करें. सुरक्षा जांच में संभावित देरी के लिए जल्दी पहुंचें. एयरलाइन और सुरक्षा कर्मचारियों के साथ सहयोग करें. उड़ान की स्थिति की जानकारी अपनी एयरलाइन या दिल्ली हवाई अड्डे की आधिकारिक वेबसाइट से लें.
उन्होंने आगे कहा, “कृपया केवल आधिकारिक स्रोतों पर भरोसा करें और गलत जानकारी साझा करने से बचें. आपके सहयोग और समझ के लिए धन्यवाद. हम सभी संबंधित पक्षों के साथ मिलकर सुरक्षित और सुगम यात्रा अनुभव सुनिश्चित करने के लिए काम कर रहे हैं.”
बता दें कि 10 मई को भारत-पाक के तनाव के बीच भारत के 32 हवाई अड्डों को सभी नागरिक उड़ान संचालन के लिए अस्थायी रूप से बंद करने की घोषणा की गई थी. ये आदेश 15 मई तक प्रभावी रहेगा. नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने कहा था कि परिचालन कारणों से यह बंद 15 मई 2025 को भारतीय समयानुसार 05:29 बजे तक रहेगा. इन प्रभावित हवाई अड्डों में आदमपुर, अंबाला, अमृतसर, अवंतीपोरा, बठिंडा, भुज, बीकानेर, चंडीगढ़, हलवारा, हिंडन, जैसलमेर, जम्मू, जामनगर, जोधपुर, कांडला, कांगड़ा (गग्गल), केशोद, किशनगढ़, कुल्लू मनाली (भुंतर), लेह, लुधियाना, मुंद्रा, नालिया, पठानकोट, पटियाला, पोरबंदर, राजकोट (हीरासर), सरसावा, शिमला, श्रीनगर, थोइस और उत्तरलई शामिल हैं.
–
एफएम/केआर
You may also like
एसआई भर्ती मामले में राजस्थान सरकार फिर असमंजस में, हाई कोर्ट से की कुछ और समय देने की मांग
Balochistan conflict : पाकिस्तान की नाकामी और अंतरराष्ट्रीय समुदाय की चुप्पी पर सवाल
मराठवाड़ा का ज़ायका घर पर: मिनटों में बनेगी यह लज़ीज़ नारियल-लहसुन चटनी, देखें विधि
मुख्यमंत्री आज पेंड्रा एवं मुंगेली जिले के दौरे पर
आरक्षक शिवबचन हत्याकांड जैसी घटनाएं नहीं की जाएगी बर्दाश्त : मंत्री नेताम