Mumbai , 13 अक्टूबर . Bollywood Actor कार्तिक आर्यन को हाल ही में फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ में उनके शानदार अभिनय के लिए बेस्ट एक्टर का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला. इस अवॉर्ड को रिसीव करते हुए वह भावुक हो गए.
इसका एक वीडियो कार्तिक आर्यन ने अपने social media अकाउंट पर शेयर किया है. इसे शेयर करते हुए कार्तिक ने बताया कि जब से वह Actor बने तब से ही अपने पहले बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड को पाने का सपना देखते आए हैं.
कार्तिक आर्यन ने कैप्शन में लिखा, “यह तब अलग अहसास देता है, जब आपको याद आता है कि आपने कहां से शुरुआत की थी, ऐसा लग रहा है कि मेरी हर भावना को अपनी आवाज मिल गई. उस छोटे शहर के लड़के से जिसने केवल इस मंच का सपना देखा था, उस व्यक्ति तक जो इसे जी रहा है. शुक्रिया, ब्रह्मांड. मैंने उस रात सिर्फ बोला नहीं, मैंने हर शब्द को महसूस किया. मैंने यह भाषण लिखा नहीं था.”
कार्तिक आर्यन ने आगे कहा, “जिंदगी में कुछ पल ऐसे आते हैं जब आपको लगता है कि ये सब सच में हो रहा है और आज मुझे लग रहा है कि ये कोई सपना है. कबीर सर, मैं जितना उस फिल्म के बारे में बात करता हूं, आपके बारे में उतना ही कम है. जब मैंने पहली बार मुरलीकांत पेटकर के सफर के बारे में सुना, तो मैंने एक ऐसे इंसान की कहानी सुनी जिसने खुद पर विश्वास करना कभी नहीं छोड़ा.”
उन्होंने आगे कहा, “मेरे मम्मी-पापा यहां हैं, और मैं बहुत खुश हूं कि यह पल उनके सामने घटित हो रहा है. हम बचपन से ही टीवी पर एक्टर्स को फिल्म की ट्रॉफी हाथ में लिए देखते आए हैं. मेरे घर में भी ऐसा होता था. हम हमेशा इस पल के बारे में सोचते थे. और जब मैं एक्टर बना, तो सबसे पहले यही सोचता था कि मुझे बेस्ट एक्टर की ट्रॉफी कब मिलेगी. इसके लिए आपका बहुत-बहुत शुक्रिया. शुक्रिया, फिल्मफेयर. उन सभी फैंस का शुक्रिया जिन्होंने मुझे आज तक इतना प्यार दिया है. मैं आप सभी से प्यार करता हूं. मैंने हमेशा यही कहा है. मेरे गॉडफादर मेरे फैंस हैं.”
कार्तिक आर्यन ने यह भी कहा कि सपने देखते रहिए. आपके अंदर एक चैंपियन हैं, चैंपियन गिर सकते हैं, लेकिन कभी रुकते नहीं.
–
जेपी/एबीएम
You may also like
तालिबान मंत्री आमिर खान मुत्ताकी का पाकिस्तान पर कड़ा बयान
स्कूलों में मध्यावधि अवकाश, अब 25 को खुलेंगे
मेवाड़ बचाओ मंच की मुहिम को मिला जबरदस्त जनसमर्थन — “इस दिवाली उदयपुर का पैसा उदयपुर में” अभियान बना जनआंदोलन
बिहार चुनाव से पहले RJD-कांग्रेस नेताओं में छिड़ी शायराना जंग, प्रतापगढ़ी बोले - '.....अब भी जलता शहर बचाया जा सकता है'
रतलाम में मिला दुर्लभ जीव पैंगोलिन, वन विभाग ने किया रेस्क्यू