Mumbai , 21 अगस्त . इस साल की शुरुआत में हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की नई फिल्म का अनाउंसमेंट हुआ था. तभी से ही इस मूवी के लिए फैंस उत्सुक दिखे थे. हर्षवर्धन राणे की इस मूवी का नाम है ‘एक दीवाने की दीवानियत’. इसका फर्स्ट लुक Thursday को जारी कर दिया गया.
इसके फर्स्ट लुक पोस्टर में हर्षवर्धन और सोनम बाजवा की केमिस्ट्री साफ-साफ दिख रही है. यह पहली बार है जब ये दोनों स्टार बड़े पर्दे पर साथ दिखाई देंगे. इसके साथ ही इस मूवी की रिलीज डेट भी फाइनल हो गई है.
दिवाली पर 21 अक्टूबर को ये सिनेमाघरों में रिलीज होगी. ‘सनम तेरी कसम’ के बाद से ही हर्षवर्धन राणे की फिल्मों का फैंस को इंतजार रहता है. जब से इस फिल्म की अनाउंसमेंट हुई थी, तभी से ही लोग इसके लुक और रिलीज डेट के बारे में पूछने लगे थे.
यह एक रोमांटिक ड्रामा है, जिसमें प्यार, जुनून और दिल टूटने की एक भावुक कहानी होगी. इस फिल्म का निर्देशन मिलाप जावेरी कर रहे हैं. इसके सह-निर्माता राघव शर्मा हैं. फिल्म के बारे में बात करते हुए मिलाप ने कहा, “यह असल में एक भावुक प्रेम कहानी है. हर्षवर्धन और सोनम की केमिस्ट्री कमाल की है, और मैं इस दिवाली दर्शकों को इसे देखने के लिए बेताब हूं.”
सोनम बाजवा के पास और भी फिल्में हैं; उन्हें ‘हाउसफुल 5’ में देखा गया था. उनके पास टाइगर श्रॉफ की ‘बागी 4’ भी है, जो 5 सितंबर, 2025 को सिनेमाघरों में आएगी. जबकि हर्षवर्धन के पास भी कुछ फिल्में हैं जिनमें ‘तुम ही हो’ और ‘सिला’ जैसी मूवी के नाम शामिल हैं.
बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म की भिड़ंत कार्तिक आर्यन की मूवी से होगी, जिसका नाम अभी फाइनल नहीं हुआ है. फिल्म में श्रीलीला के साथ उनकी जोड़ी पहली बार दिखाई देगी. अब दोनों में से कौन सी मूवी हिट होगी, ये तो वक्त ही बताएगा.
–
जेपी/केआर
You may also like
सतीश गोलचा: दिल्ली के नए पुलिस कमिश्नर जो शोपियां केस से चर्चित हुए
भारत, रूस, चीन... ये तीन तस्वीरें बढ़ाएंगी अमेरिका की टेंशन, जानें कैसे अपने ही जाल में फंस गए ट्रंप
बस 5 काजू रोज रात को… 6 दिन में जो होगाˈˈ वो जानकर आप भी शुरू कर देंगे ये आदत
भारत के वो 6 मुस्लिम उद्योगपति जिनकी कामयाबी का डंका दुनियाभरˈˈ में बज रहा है जानिए कौन हैं ये सितारे
गुजरात : गणेश उत्सव में 'ऑपरेशन सिंदूर' की झांकी, हर्ष संघवी बोले, पंडालों को मिलेगा पुरस्कार