मुंबई, 16 अप्रैल . साल 2011 में रिलीज हुई हॉरर फिल्म ‘हॉन्टेड 3डी’ की सफलता के बाद एक बार फिर से निर्माता-निर्देशक विक्रम भट्ट दर्शकों को हॉरर जोन में ले जाने के लिए तैयार है. ‘हॉन्टेड 3डी: घोस्ट्स ऑफ द पास्ट’ के जरिए मनोरंजन को तैयार विक्रम ने फिल्म निर्माता महेश भट्ट, आनंद पंडित के साथ हाथ मिलाया है.
बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘हॉन्टेड 3डी: घोस्ट्स ऑफ द पास्ट’ इसी साल 26 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म का फर्स्ट लुक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया है. महेश भट्ट और आनंद पंडित द्वारा प्रस्तुत फिल्म के निर्देशक विक्रम भट्ट हैं.
‘हॉन्टेड 3डी: घोस्ट्स ऑफ द पास्ट’ में महाक्षय चक्रवर्ती और चेतना पांडे मुख्य भूमिकाओं में हैं. अपकमिंग हॉरर मिस्ट्री का निर्माण आनंद पंडित, राकेश जुनेजा और श्वेतांबरी भट्ट ने मिलकर किया है.
घोषणा से पहले महाक्षय ने पहले ही संकेत दिया था कि सीक्वल पर काम चल रहा है. उन्होंने कहा था कि ‘हॉन्टेड 3डी’ वापसी करेगी और विक्रम भट्ट एक बार फिर निर्देशक की भूमिका निभाएंगे.
निर्माताओं के अनुसार बहुप्रतीक्षित सीक्वल फिल्म का टीजर रेडी है और जल्द ही जारी किया जाएगा.
‘हॉन्टेड 3डी’ की बात करें तो साल 2011 में रिलीज हुई यह फिल्म भट्ट कैंप की सबसे बेहतरीन हॉरर फिल्मों में से एक है. फिल्म विक्रम भट्ट के निर्देशन में बनी फिल्म में मिमोह, टिया बाजपेयी, अचिंत कौर और आरिफ जकारिया मुख्य भूमिकाओं में हैं.
फिल्म की कहानी एक ऐसे युवक पर केंद्रित है, जो एक लड़की की आत्मा से खुद को जुड़ा पाता है. जैसे-जैसे फिल्म आगे बढ़ती है, परत दर परत रहस्य की गुत्थी सुलझती चली जाती है. उसे पता चलता है कि लड़की को उसके पियानो शिक्षक ने प्रताड़ित किया था.
2023 में रिलीज हुई ‘1920: हॉरर्स ऑफ द हार्ट’ का निर्देशन कृष्णा भट्ट ने किया है और इसका निर्माण विक्रम भट्ट ने किया है. यह 1920 फिल्म सीरीज की पांचवीं फिल्म थी.
इसमें अविका गौर और राहुल देव मुख्य भूमिका में थे. बरखा बिष्ट, रणधीर राय, दानिश पंडोर, केतकी कुलकर्णी, अवतार गिल और अमित बहल सहायक भूमिकाओं में नजर आए थे.
–
एमटी/केआर
The post first appeared on .
You may also like
Hair Care Tips: बालों को मुलायम और चमकदार बनाने के लिए आज ही अपना लें ये उपाय, मिलेगा फायदा
Health Tips: रात में डिनर के बाद खा सकते हैं आप भी मीठे में डार्क चॉकलेट, मिलता हैं गजब का फायदा
दुनिया का सबसे ताकतवर जूस, जिसे पीते ही शरीर में आ जाती है ताकत और सभी लोग रोग दूर
'Kesari: Chapter 2' Hits Theatres Worldwide, Earns ₹2 Crore in Advance Bookings
बेहद ही धांसू फोन Infinix NOTE 50s 5G+ हुआ लॉन्च, तगड़े हैं फीचर्स, कीमत है मात्र 15999 रुपए