New Delhi, 7 नवंबर . भारतीय फिल्म Actor मेगास्टार ममूटी के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है, क्योंकि उनकी फिल्म ‘ब्रह्म युग्म’ को लॉस एंजिल्स के एकेडमिक म्यूजियम में दिखाया जाएगा.
ये पहली फिल्म है जिसे लॉस एंजिल्स के एकेडमी म्यूजियम में पर्दे पर दिखाया जाएगा और इस बात से मेगास्टार ममूटी बहुत खुश हैं. Actor ने यह जानकारी social media प्लेटफॉर्म पर शेयर की है.
मलयालम Actor ममूटी ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने फिल्म के दो पोस्टर शेयर किए हैं. कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘ये बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि फिल्म ब्रह्म युग्म को 12 फरवरी, 2026 को लॉस एंजिल्स के एकेडमी म्यूजियम में “व्हेयर द फॉरेस्ट मीट्स द सी” में दिखाया जाएगा. ये फिल्म India की पहली फिल्म है जिसे यहां प्रदर्शित किया जाएगा.
Actor ने लिखा, “ब्रह्म युग्म की पूरी टीम के लिए ये गर्व का पल है. पूरी टीम की मेहनत की वजह से इतना बड़ा मौका मिला है.”
इससे पहले ‘ब्रह्म युग्म’ में कोडुमन पोट्टी नाम के शख्स का किरदार निभाने वाले मेगास्टार ममूटी को कई अवॉर्ड मिल चुके हैं. उन्हें हाल ही में केरल Government ने सर्वश्रेष्ठ Actor पुरस्कार से सम्मानित किया है. एक्टर का ये सातवां बेस्ट एक्टर अवॉर्ड है और राज्य स्तर पर उन्हें अब तक 12 अवॉर्ड मिल चुके हैं.
‘ब्रह्म युग्म’ 2024 में रिलीज हुई थी और फिल्म को हिंदी और मलयालम भाषा में रिलीज किया गया था. पर्दे पर फिल्म को बहुत अच्छा रेस्पॉन्स मिला, जिसके बाद फिल्म को ओटीटी स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर रिलीज किया गया. फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हिंदी, कन्नड़, मलयालम, तमिल और तेलुगु भाषा में देखने को मिल जाएगी.
फिल्म की कहानी की बात करें तो फिल्म केरल की 17वीं शताब्दी की हॉरर कहानी पर बनी है, जिसमें एक रहस्यमी हवेली की डरावनी कहानी दिखाई गई है. फिल्म में ममूटी ने निगेटिव रोल निभाया है, जो कि हवेली के मालिक कोडुमोन पोट्टी हैं. कोडुमोन पोट्टी एक जादूगर हैं जिन्होंने हवेली में एक खतरनाक आत्मा को बंदी बनाकर रखा है. पूरी फिल्म को हवेली में फिल्माया गया है और फिल्म के कुछ सीन शरीर में सिरहन पैदा कर सकते हैं.
–
पीएस/वीसी
You may also like

Desi Bhabhi Dance Video : देसी भाभी का प्राइवेट डांस हुआ वायरल, सेक्सी वीडियो देख हर कोई हैरान

'वंदे मातरम्' हर भारतीय को मातृभूमि की भावना से जोड़ता है : विजेंद्र गुप्ता

जेवीएम श्यामली स्कूल में छात्र परिषद गठित

आदित्यपुर नगर निगम ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले सफाईकर्मियों को किया सम्मानित

योगी आदित्यनाथ अच्छी सरकार चला रहे... राजनाथ सिंह के बयान का अर्थ समझिए, 2027 को लेकर किया बड़ा दावा




