Lucknow, 31 अगस्त . Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के नेतृत्व में चुनावी राज्य बिहार में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ निकाली गई, इसका समापन एक सितंबर को Patna में होने जा रहा है. इस पर उत्तर प्रदेश के उपChief Minister केशव प्रसाद मौर्य ने निशाना साधा और कहा कि यह कथित यात्रा केवल घुसपैठियों और राष्ट्र विरोधी तत्वों को खुश करने के लिए है.
उपChief Minister केशव प्रसाद मौर्य ने Sunday को social media प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”राजनीतिक रूप से सबसे मुखर और जागरूक बिहार में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ इस राज्य के मूल लोगों को चिढ़ाने के सिवा कुछ नहीं है. यह कथित यात्रा केवल घुसपैठियों और राष्ट्र विरोधी तत्वों को खुश करने के लिए है. ऐसे तत्वों के बल पर ही कांग्रेस, सपा और राजद अपनी राजनीतिक रोटी सेंकते रही है.”
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने आगे लिखा, ”अपने परिवारवादी राजनीति के ‘नए दौर’ में सपा बहादुर अखिलेश यादव, पंजा बहादुर राहुल गांधी और लालटेन के लाल तेजस्वी यादव की तिकड़ी अपने को उन विध्वंसक तत्वों का सबसे बड़ा लंबरदार समझती है. ऐसे तत्वों को बढ़ाने के कारण ही उनकी यात्रा के दौरान Prime Minister को अपशब्द कहने का दुस्साहस किया गया. इसका बदला बिहार की जागरूक जनता आने वाले विधानसभा चुनाव में जरूर लेगी.”
गौरतलब है कि बिहार में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने ‘वोटर अधिकार यात्रा’ निकाली, जिसका समापन एक सितंबर को Patna में होने जा रहा है. उनके साथ राजद नेता और लालू यादव के बेटे तेजस्वी भी कंधा से कंधा मिलाकर चल रहे हैं. Saturday को रैली में हिस्सा लेने के लिए सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव भी पहुंचे थे. उन्होंने जमकर भाजपा और चुनाव आयोग को घेरा था.
बिहार में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसमें कांग्रेस पार्टी इंडिया गठबंधन का हिस्सा है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी इस यात्रा के माध्यम से बिहार में पार्टी का जनाधार बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं.
तेजस्वी यादव भी इंडिया गठबंधन के जरिए अपना प्रचार और नेताओं को सक्रिय करने में जुटे हैं. सपा मुखिया अखिलेश यादव भी गठबंधन की ताकत बनने में लगे हैं.
–
विकेटी/एसके
You may also like
एक बार एक बहुत शक्तिशाली सम्राट हुआ। उसकी बेटी इतनी सुंदर थी कि देवता तक सोचते थे—अगर उससे विवाह हो जाए तो उनका जीवन धन्य हो जाएगा। उसकी सुंदरता की चर्चा पूरी त्रिलोकी में फैल गई थी। सम्राट भी यह जानते थे। एक रात सम्राट पूरी रात अपने कक्ष में टहलते रहे। सुबह महारानी ने देखा और
एक दिन सही कीमत सही जगह पर ही मिलती है एक पिता जो बुढ़ापे में बिस्तर पर पड़ा था, उसने अपनी बेटी को बुलाया और कहा, “बेटी, मैंने तुम्हें खूब पढ़ाया-लिखाया और एक शिक्षित व्यक्ति बनाया है। अगर मैं मर गया, तो मैं तुम्हारे लिए जीवन भर कोई संपत्ति नहीं बनाऊंगा। मैंने जो भी कमाया है, वह तुम्हारी पढ़ाई पर खर्च हो गया
जयपुर में पति ने पत्नी को प्रेमी के साथ पकड़ा, मामला गंभीर
हटो हटो एक व्यक्ति स्ट्रेचर पर आवाज देते हुए अस्पताल के अंदर दाखिल हो रहा है । तभी स्टाफ के व्यक्ति ने उनसे पूछा क्या हुआ? वह व्यक्ति बोला इनका एक्सीडेंट हुआ है सड़क किनारे पड़े हुए थे! कौन है? यह मैं नहीं जानता हूं हॉस्पिटल पास में था मैं यही ले आया । स्टाफ का व्यक्ति बोला
मेडिकल_किडनैपिंग ये होती है…… अभिनव वर्मा की माँ, जो सिर्फ 50 बरस की थीं, पेट में दर्द उठा। नज़दीक ही एक प्राइवेट अस्पताल बना है। डा. कनिराज ने माँ को देखा और अल्ट्रा साउंड कराने को कहा। प्राइवेट अस्पताल में ही अल्ट्रा साउंड हुआ और