Mumbai , 15 अक्टूबर . शिवसेना प्रवक्ता संजय निरुपम ने महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर चल रही तनातनी पर तीखा बयान दिया है. उन्होंने कांग्रेस के रवैये को गठबंधन के लिए नुकसानदेह बताया.
निरुपम ने कहा कि बिहार में कांग्रेस का वोट शेयर मात्र 5-7 प्रतिशत है, फिर भी वह राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के बराबर सीटों की मांग कर रही है.
उन्होंने कांग्रेस के इस रवैये को अतिमहत्वाकांक्षी करार देते हुए कहा कि पार्टी हमेशा सहयोगी दलों का उपयोग अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए करती है. कांग्रेस का यह रवैया गठबंधन की एकजुटता को कमजोर कर सकता है, जिसका खामियाजा बिहार चुनाव में भुगतना पड़ सकता है.
संजय निरुपम ने प्रसिद्ध Actor पंकज धीर के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि पंकज धीर ने टीवी धारावाहिक ‘महाभारत’ में कर्ण की भूमिका निभाकर दर्शकों के दिलों में अमिट छाप छोड़ी थी. वो न केवल एक उम्दा कलाकार, बल्कि एक महान इंसान और हमारे निजी मित्र थे. उनका निधन भारतीय फिल्म और टीवी इंडस्ट्री के लिए अपूरणीय क्षति है. ऐसे कलाकार कम ही जन्म लेते हैं, जिन्होंने अभिनय के साथ मानवीयता की मिसाल कायम की हो.
विदेश नीति के मुद्दे पर बोलते हुए निरुपम ने कहा कि अफगानिस्तान India का परंपरागत मित्र रहा है. यूपीए Government के दौरान India ने वहां संसद भवन, सड़कों और अन्य बुनियादी ढांचे के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दिया था. तालिबान के सत्ता में आने के बावजूद अफगानिस्तान के साथ रिश्ते बनाए रखना कूटनीतिक रूप से सही कदम है.
उन्होंने Pakistan को India का दुश्मन करार देते हुए पहलगाम हमले का जिक्र किया, जिसमें Pakistanी आतंकवादियों ने 26 निर्दोष लोगों की जान ली थी. इसके जवाब में India ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया है, जो तब तक जारी रहेगा, जब तक Pakistan आतंकवाद को बढ़ावा देता रहेगा.
Maharashtra में एनसीपी विधायक संग्राम अरुण जगताप के विवादित बयान पर भी संजय निरुपम ने प्रतिक्रिया दी. निरुपम ने कहा कि विधायक जगताप के विवादित बयान को लेकर एनसीपी नेतृत्व ने गंभीरता दिखाई है. पार्टी के प्रमुख और Maharashtra के उपChief Minister अजित पवार ने स्वयं उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया है. यह स्पष्ट करता है कि एनसीपी अपने नेताओं की अनुशासनहीनता या गैर-जिम्मेदाराना बयानों को गंभीरता से ले रही है. अब विधायक को अपने बयान को लेकर स्पष्टीकरण देना होगा. यह कदम Political जवाबदेही और पार्टी की साख बनाए रखने की दिशा में एक आवश्यक कदम है.
–
एकेएस/एबीएम
You may also like
डोनाल्ड ट्रंप का दावा, 'नरेंद्र मोदी ने मुझसे कहा कि वो रूस से तेल ख़रीदना बंद कर देंगे'
2 का पहाड़ा नहीं बता पाया दूल्हा दुल्हन बोली नहीं` लूंगी फेरे. जाने फिर क्या हुआ
क्रिकेट में विराट कोहली के भविष्य को लेकर हुआ सनसनीखेज खुलासा, जानिए अभी कितने साल खेलना चाहते है किंग कोहली ?
डायबिटीज के मरीजों के लिए चावल: जानें कैसे करें सेवन सुरक्षित!
न करें नजरअंदाज. लीवर को सड़ा देती है ये बीमारी` आंखों में पीलापन समेत दिखते हैं ये लक्षण