New Delhi, 1 सितंबर . भाजपा के वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने बिहार में विपक्ष की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ की कड़ी आलोचना की है. उन्होंने इसे परिवार के फ्रेम में फिक्स काल्पनिक फिल्म करार दिया है. उन्होंने कहा कि यह फिल्म पर्दे पर आने से पहले ही पिटती नजर आ रही है.
मुख्तार अब्बास नकवी ने से बातचीत के दौरान राहुल गांधी समेत विपक्षी नेताओं पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी काल्पनिक कहानियों में हीरो, लेकिन हकीकत में जीरो हैं. यह यात्रा मतदाता जागरूकता के बजाय भ्रम फैलाने और चुनाव आयोग जैसे संवैधानिक संस्थानों को कमजोर करने की साजिश है.
नकवी ने विपक्ष विशेष रूप से राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि वे भ्रम फैलाकर और कन्फ्यूजन का ड्रम बजाकर लोगों में संवैधानिक व्यवस्थाओं, संस्थाओं, चुनाव और चुनाव आयोग के प्रति अविश्वास पैदा कर रहे हैं.
भाजपा नेता ने कहा कि विपक्षी दल गलत संदेश देकर लोगों में फैला रहे हैं. विपक्ष मतदाताओं को वोट देने के लिए उत्साहित करने के बजाय हतोत्साहित कर रहा है, यह दावा करके कि वोट करोगे तो चोरी हो जाएगा.
मुख्तार अब्बास नकवी ने सवाल उठाया कि राहुल गांधी इस भ्रम से लोगों को आखिर क्या संदेश देना चाहते हैं. राजनीतिक पार्टियां हमेशा मतदाताओं को वोट देने के लिए जागरूक करती हैं, लेकिन विपक्ष भ्रम फैलाकर लोगों को हतोत्साहित कर रहा है.
उन्होंने दोहराया कि झूठी बातों का प्रचार करने से कुछ हासिल नहीं होगा.
भाजपा नेता ने Prime Minister Narendra Modi के चीन दौरे और आतंकवाद पर उनके बयान का समर्थन करते हुए कहा कि पीएम ने स्पष्ट कर दिया है कि आतंकवाद से किसी भी तरह का समझौता नहीं होगा.
उन्होंने कहा कि Government of India पहले भी यह रुख जाहिर कर चुकी है कि जो लोग आतंकवाद को बढ़ावा देंगे, उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा. नया भारत यह जवाब देने में सक्षम है.
नकवी ने कहा कि पीएम मोदी राष्ट्रहितों को प्राथमिकता दे रहे हैं और आतंकवाद सिर्फ भारत की नहीं, बल्कि सभी देशों के लिए एक चुनौती है.
उन्होंने कहा कि भारत हमेशा आतंकवाद के खिलाफ बोलता रहा है और आतंकवादियों को परास्त करता रहा है.
–
डीकेएम/वीसी
You may also like
Stocks to Watch: ऑटो सेक्टर की कंपनी समेत ये 4 स्टॉक रहेंगे एक्शन में, रहेगी निवेशकों की कड़ी नज़र
रोज` की ये आदतें बिगाड़ रही आपकी सेहत समय से पहले बनाती हैं बूढ़ा
गुरुग्राम में भारी से ज्यादा भारी बारिश का अलर्ट जारी
शनिवार` को अगर इन 5 कामों को अपना लिया तो शनिदेव की कृपा बरसेगी साढ़ेसाती भी नहीं छू पाएगी
क्यों` इतना ग्लो करता है जया किशोरी का चेहरा? जाने उनकी दमकती स्किन का राज