अलीगढ़, 28 सितंबर . एशिया कप के फाइनल में India और Pakistan के बीच Sunday को होने वाले मुकाबले पर दुनियाभर की निगाहें टिकी हुई हैं. इस हाई-वोल्टेज मैच से पहले उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में मौलाना चौधरी इफ्राहीम हुसैन ने कहा कि हम पहले भी Pakistan को हरा चुके हैं, फाइनल मैच में भी हराएंगे.
मौलाना ने Pakistan को निशाने पर लेते हुए कड़ा बयान दिया है. उन्होंने मैच को ‘जंग का मैदान’ बताते हुए Pakistan की हार की भविष्यवाणी की और हाल के पहलगाम हमले का जिक्र किया. से बातचीत में मौलाना ने कहा कि देखिए, हम तो कहेंगे जंग का मैदान हो या खेल का मैदान, Pakistan की हर बार हार India से होगी. Pakistan कभी India से नहीं जीत सकता. Pakistan के आतंकियों ने पहलगाम में हमला किया, बेकसूरों को मारा. पिछले मैच में उनके खिलाड़ी बेहूदा हरकत कर रहे थे. वे कभी इन करतूतों से नहीं जीत पाएंगे.
उन्होंने कहा कि हमारे खिलाड़ी हर स्तर पर विपक्षी को मात देते हुए बार-बार जीत रहे हैं. हमारी दुआएं हमारे खिलाड़ियों के साथ में हैं. Pakistan की हार होना लाजमी है, हमारे खिलाड़ी Pakistanी खिलाड़ियों को घुटने पर लाएंगे, यह होकर रहेगा.
मौलाना चौधरी इफ्राहीम हुसैन ने मौलाना तौकीर की गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि प्रशासन ने कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह कदम उठाया है, जो उचित है. उन्होंने कहा कि धार्मिक नारों का इस्तेमाल कर माहौल बिगाड़ने और समाज को बांटने की कोशिश का कोई औचित्य नहीं है. इस्लाम में गरीबों को उनके अधिकार दिलाने और अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने की बात है, लेकिन धार्मिक नारों के जरिए समाज को विभाजित करना पूरी तरह गलत है.
मौलाना हुसैन ने कहा कि वक्फ की जमीनों पर माफियाओं ने कब्जा कर लिया, लेकिन गरीबों के हक में कोई नारा नहीं उठाया गया. नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ प्रशासन का कार्रवाई करना स्वागत योग्य है. उन्होंने कहा कि सामाजिक सौहार्द बनाए रखने और कानून के दायरे में रहकर कार्य करना सभी की जिम्मेदारी है.
–
डीकेएम/एएस
You may also like
भारत को ट्रॉफी देने से इनकार करने पर पाकिस्तान को भुगतना पड़ सकता है दंड : रिपोर्ट
IN-W vs SL-W Match Prediction, ICC Women's World Cup 2025: भारत बनाम श्रीलंका! यहां देखें संभावित XI, पिच रिपोर्ट और लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी सभी जानकारी
माधवराव सिंधिया : ग्वालियर के राजकुमार से लेकर कांग्रेस के राजनेता तक
19वीं राष्ट्रीय जंबूरी के लिए लखनऊ में बनेगी विश्वस्तरीय टेंट सिटी, संपन्न हुआ भूमिपूजन
बाबा आगार जितो क्रिकेट क्लब ने जीता कटरा मानसून क्रिकेट कप का खिताब