रायपुर, 8 अक्टूबर . छत्तीसगढ़ के पूर्व Chief Minister और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव भूपेश बघेल ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी सक्रियता बढ़ा दी है. उन्होंने Patna में होने वाली एक महत्वपूर्ण बैठक का जिक्र करते हुए कहा कि वह जल्द प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे. इस दौरान बिहार में टिकट बंटवारे पर भी जल्द फैसला होने की संभावना जताई.
भूपेश बघेल ने पत्रकारों से बात करते हुए बिहार की नीतीश Government पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा, “पिछले 20 वर्षों में नीतीश Government ने न तो बेरोजगारी की समस्या को हल किया और न ही एसआईआर और ‘वोट चोरी’ जैसे गंभीर मुद्दों को संबोधित किया.”
भूपेश बघेल ने बिहार में 3 लाख से अधिक मतदाताओं के नाम काटे जाने के मामले में Supreme court द्वारा निर्वाचन आयोग से जवाब मांगने पर सवाल उठाया.
उन्होंने कहा, “इतनी बड़ी संख्या में मतदाताओं के नाम काटने का कारण स्पष्ट नहीं है. कई लोगों के घर का पता ‘जीरो’ दर्ज है, जो एक गंभीर सवाल खड़ा करता है. इससे एसआईआर की विश्वसनीयता पर भी सवाल उठते हैं.”
बघेल ने छत्तीसगढ़ के मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के जिला अध्यक्षों की नियुक्ति को लेकर दिए गए बयान पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “कांग्रेस में सभी प्रक्रियाएं पारदर्शी तरीके से होती हैं. भाजपा में अपने ही नेताओं को नजरबंद किया जाता है, वहां घुटन का माहौल है.” उन्होंने ननकी राम कंवर को लेकर भी भाजपा के रुख पर सवाल उठाया.
उन्होंने राज्य महिला आयोग के मुद्दे पर तंज कसते हुए कहा, “आयोग में जाकर देखिए, वहां सभी के फोटो लगे हैं. मैं इस बारे में क्या कह सकता हूं?” उन्होंने इस मामले में ज्यादा टिप्पणी करने से बचते हुए भाजपा Government की कार्यशैली पर सवाल उठाए.
छत्तीसगढ़ में मंत्रियों द्वारा दो-दो बंगले रखने के मुद्दे पर भूपेश बघेल ने भाजपा Government पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, “नियम के तहत एक मंत्री को केवल एक बंगला अलॉट होता है. दो बंगले रखने का अधिकार कहां से मिला? मंत्रियों से अतिरिक्त बंगले का किराया वसूलना चाहिए और यह राशि उनकी तनख्वाह से काटी जानी चाहिए.”
–
एससीएच/एबीएम
You may also like
शहीद जवानों के परिजनों को मिली 1.10 करोड़ की सम्मान राशि : हेमंत सोरेन
मध्य प्रदेश में नक्सलवाद का खात्मा मार्च 2026 तक : सीएम मोहन यादव
प्रदेश में किसान हो रहे परेशान, सरकार नहीं दे रही ध्यान : दुष्यंत चौटाला
आज का कन्या राशिफल: प्यार, करियर और पैसों में बड़ा धमाका!
घोड़े की नाल के उपाय: शनिदेव की कृपा पाने के सरल तरीके