अगली ख़बर
Newszop

महाराष्ट्र आपदा पर संजय राउत ने सरकार को घेरा, बोले, 'एकनाथ शिंदे-अजीत पवार केंद्र से मांगे पैसे'

Send Push

Mumbai , 24 सितंबर . Maharashtra के कई जिलों में बारिश ने तबाही मचाई, जिससे कई जिलों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई. आम जनजीवन प्रभावित होने से लेकर किसानों की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई. इसे लेकर शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने केंद्र और राज्य Governmentों को घेरा है.

संजय राउत ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि बाढ़ और बारिश में 70 लाख एकड़ जमीनों पर खड़ी फसल पूरी तरह से तबाह हो गई है. 40 लाख किसान बाढ़ से ग्रसित हैं. अब किसानों को देने के लिए आपके पास आपकी तिजोरी में पैसा बचा है क्या? आपने राज्य को खुद ही कर्ज में डूबो दिए हैं. हमने केंद्र से 10000 करोड़ रुपए की मांग की है. एकनाथ शिंदे से जाकर कहिए कि वह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के पास जाकर पैसा मांगे. अजीत पवार को कहिए कि वह Prime Minister Narendra Modi के पास जाकर पैसा मांगे, क्योंकि वही आपके नेता हैं.

उन्होंने आगे कहा कि जिस प्रकार की स्थिति बाढ़ के कारण इस समय मराठवाड़ा और पश्चिम Maharashtra में है, अगर इस प्रकार की स्थिति Gujarat में होती तो Prime Minister मोदी अब तक वहां पर एयरफोर्स का विमान लेकर वहां पहुंच जाते. गृहमंत्री अमित शाह Gujarat में होते और हवाई जहाज से ही Gujarat को हजार करोड़ रुपए की मदद का ऐलान कर दिया जाता है, लेकिन पीएम मोदी हों या अमित शाह, इन दोनों नेताओं ने अभी तक केंद्र की तरफ से Maharashtra के लिए किसी भी तरह की मदद की घोषणा नहीं की है.

बता दें कि Maharashtra के कई जिलों में लगातार हो रही भारी बारिश ने जनजीवन को प्रभावित किया. बीड, धाराशिव, सोलापुर और अहिल्यानगर जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई. हालात की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय प्रशासन के अनुरोध पर राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीमें तैनात की गईं.

एनडीआरएफ के जवान Monday रात से ही लगातार राहत और बचाव कार्य में जुटे हुए हैं, जिसकी वजह से अब तक सैकड़ों लोगों की जान बचाई जा चुकी है. बीड के मजलगांव तहसील के सादस चिंचोले इलाके में हालात बेहद गंभीर हो गए थे. यहां एनडीआरएफ की टीम ने पूरी रात अभियान चलाया और सुबह तक एक नवजात शिशु और एक महिला को सुरक्षित बाहर निकाला गया. अब तक इस जिले में 39 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा चुका है.

डीकेपी/

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें