कोलकाता, 25 अक्टूबर . पश्चिम बंगाल के हुगली जिले में Saturday को एक सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई.
Police के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर गुरप थाना क्षेत्र के कनजुली इलाके में हुई इस सड़क दुर्घटना में तीन कुम्हारों की मौत हो गई.
Saturday सुबह कुम्हार कार से आसनसोल लौट रहे थे. कनजुली इलाके में कार अचानक नियंत्रण खो बैठी और एक चलती कार के पिछले हिस्से से टकरा गई. दुर्घटना इतनी भीषण थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. कार में सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
स्थानीय निवासियों ने सबसे पहले बचाव कार्य शुरू किया. बाद में गुरप थाने को भी सूचना दी गई. Police ने आकर घायलों को बचाया और उन्हें तुरंत बर्दवान मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल पहुंचाया.
हालांकि, अस्पताल के डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया. मृतकों की पहचान दिवस मंडल (30), कौशिक मंडल (28), और निमाई दास (38) के रूप में हुई है. सभी पेशे से कुम्हार बताए जाते हैं. इनमें से दिवस का घर उत्तर 24 परगना जिले के हिंगलगंज में है. कौशिक का घर उसी जिले के हरोआ थाना क्षेत्र में है. निमाई का घर दक्षिण कोलकाता के रवींद्र सरोबर थाना क्षेत्र में है.
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह घटना चालक को नींद आने के कारण हुई होगी.
हुगली जिला Police के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सुबह लगभग 4-5 बजे एक भयानक दुर्घटना हुई. कार तेज गति से चल रही थी. कार ने नियंत्रण खो दिया और एक चलती कार के पिछले हिस्से से टकरा गई. दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई. आगे की जांच जारी है.
शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. Police अधिकारी के अनुसार, मृतक कुम्हारों के परिवार वालों को सूचित कर दिया गया है. दुर्घटना की खबर के बाद कुम्हार मोहल्ले में शोक की लहर छा गई है.
–
एमएस/डीकेपी
You may also like

रेप के बाद सुसाइड करने वाली डॉक्टर के भाई का सनसनीखेज खुलासा, कहा- झूठी रिपोर्ट बनाने…!..

अंडरगारमेंट में छिपा रखा था 1 किलो सोना!ग्रीन चैनल पर पकड़ी गई 'शातिर' महिला, अधिकारी भी हैरान!..

अब जाने भी दो यारों... सतीश शाह को हार्ट डिसीज के बाद किडनी ट्रांसप्लांट नहीं किया सूट, राकेश बेदी का खुलासा

बेटी के रेपिस्ट का प्राइवेट पार्ट काट पिता ने की आत्महत्या; बोला- 'अब सुकून मिला'!..

अमेरिका के नॉर्थ कैरोलिना में पार्टी के दौरान गोलीबारी, 2 की मौत, एक दर्जन से अधिक घायल




