Mumbai , 28 अक्टूबर . चैट शो ‘टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल’ के आने वाले एपिसोड में Actress सोनाक्षी सिन्हा और मशहूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा बतौर गेस्ट शामिल होंगे. इसका एक प्रोमो मेकर्स ने social media पर जारी किया है.
इस प्रोमो में मनीष मल्होत्रा ने खुलासा किया कि स्नीकर्स-विद-लहंगा का ट्रेंड काजोल ने शुरू किया था. शो के निर्माता प्राइम वीडियो ने social media पर नए एपिसोड का एक टीजर जारी किया.
इसके कैप्शन में लिखा है, “बातचीत कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होती, नया एपिसोड जल्द रिलीज होगा.”
इस प्रोमो में मनीष मल्होत्रा काजोल और ट्विंकल के साथ दिल खोलकर बात करते हुए दिख रहे हैं. उन्होंने बताया कि उनका पहला डिजाइन ब्रीफ एक अंतिम संस्कार के सीन के लिए था. मनीष ने बताया कि उन्हें बताया गया था कि यह एक अंतिम संस्कार का सीन है, फिर भी Actress को खूबसूरत दिखना है. उनके लिए ऐसी ड्रेस डिजाइन करना.
मनीष मल्होत्रा ने यह भी खुलासा किया कि इंस्टाग्राम के अस्तित्व में आने से बहुत पहले ही स्नीकर्स-विद-लहंगा ट्रेंड शुरू करने का श्रेय काजोल को जाता है. जब ट्विंकल ने डिजाइनर से उस एक एक्टर के बारे में पूछा जिसके लिए डिजाइन करना उन्हें पसंद नहीं आया, तो मनीष मल्होत्रा ने कोई जवाब नहीं दिया और वह इस सवाल को टालते दिखे.
दूसरी ओर, सोनाक्षी को एपिसोड के दौरान बीटीएस फैशन के बारे में बात करते हुए दिखाया गया. उन्होंने यह भी कहा कि कई बार सेलेब्स किसी की खूब बुराई करते हैं और बाद में कहते हैं कि लेकिन वह दिल से बहुत अच्छा शख्स है.
सोनाक्षी सिन्हा ने यह भी स्वीकार किया कि वह फिल्मों में अपने स्टंट खुद करती हैं. बताया जा रहा है कि सोनाक्षी सिन्हा और सुधीर बाबू की बहुप्रतीक्षित ड्रामा ‘जटाधरा’ के कई स्टंट सोनाक्षी ने खुद ही शूट किए हैं.
‘टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल’ को ट्विंकल खन्ना और काजोल होस्ट कर रही हैं. इससे पहले शो में करण जौहर और जान्हवी कपूर गेस्ट बनकर आए थे. दोनों ने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े कई खुलासे शो में किए थे. यह शो हर Thursday को प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होता है.
–
जेपी/वीसी
You may also like

बेगम अख्तर: मल्लिका-ए-गजल, जिन्हें सुनकर लोग रोक नहीं पाते थे आंसू, आवाज में उतर आता था दर्द

Maritime Vision 2025: हरदीप पुरी ने बताया कैसे समुद्री शक्ति भारत को बनाएंगी वैश्विक लीडर

मप्र में भावांतर योजनांतर्गत अब तक 27 हजार 63 किसानों से 47 हजार 493 टन सोयाबीन की हुई खरीदी

केंद्र ने एमटूएम सिम ओनरशिप ट्रांसफर के दौरान सर्विस में रुकावट को रोकने के लिए जारी किया फ्रेमवर्क

Brahma Muhurat 2025: ब्रह्म मुहूर्त में उठकर करें ये 5 काम, हर दिशा से बरसेगा सुख-समृद्धि और सफलता




