Ahmedabad, 18 अगस्त . आम आदमी पार्टी (आप) ने गुजरात में आगामी स्थानीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. Sunday को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष इसुदान गढ़वी ने इसकी जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि पार्टी को 10,000 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें युवाओं की संख्या उल्लेखनीय है. गुजरात की राजनीति में युवाओं की भागीदारी बढ़ने से यहां बड़ा बदलाव आएगा. दिन-प्रतिदिन आम आदमी पार्टी का कारवां बढ़ता जा रहा है. गुजरात के आगामी निकाय व पंचायत चुनाव में आम आदमी पार्टी सभी पंचायतों और निकायों में अपने उम्मीदवार उतारेगी. आम आदमी पार्टी गुजरात में आगामी स्थानीय निकाय चुनावों के लिए लगातार लोगों के बीच जा रही है. हम गुजरात के उन सभी लोगों को जो ये चुनाव लड़ना चाहते हैं, आगे आकर नेतृत्व करने का मौका दे रहे हैं.
गढ़वी ने कहा कि हमारी पार्टी उन युवाओं को विशेष प्राथमिकता देगी जो गुजरात को भारतीय जनता पार्टी के शासन से मुक्त कराने और राज्य की जनता की सेवा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. पार्टी का लक्ष्य गुजरात में एक ऐसी राजनीति की शुरुआत करना है जो जन-केंद्रित हो और समाज के हर वर्ग को साथ लेकर चले. इसके लिए पार्टी ने विभिन्न सामाजिक और राजनीतिक नेताओं को भी चुनाव में उतारने की योजना तैयार की है. भाजपा राज में गुजरात कर्ज के पहाड़ तले दबा हुआ है और उद्योगपतियों को जमीनें आवंटित की जा रही हैं. प्रदेश की भाजपा सरकार भ्रष्टाचार में डूबी हुई है.
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने गुजरात के सभी समुदायों को चुनाव लड़ने का समान अवसर प्रदान करेगी. हमारा मानना है कि सकारात्मक परिवर्तन तभी संभव है, जब समाज के हर वर्ग का प्रतिनिधित्व हो. हम चाहते हैं कि गुजरात की जनता को एक ऐसा नेतृत्व मिले जो उनकी आकांक्षाओं को समझे और उनके लिए काम करें. उम्मीदवारों के चयन में सामाजिक सेवा का रिकॉर्ड और जनता के बीच लोकप्रियता को प्राथमिकता दी जाएगी. हम उन लोगों को मौका देना चाहते हैं जो समाज के लिए पहले से काम कर रहे हैं और जिन्हें जनता का विश्वास प्राप्त है.
–
एकेएस/डीकेपी
You may also like
इस मुस्लिम देश के लोग पूजते हैं भगवान श्रीकृष्ण को नामˈ जानकर दंग रह जाएंगे आप
Healthy Late Night Snacks : रात को बार-बार भूख लगती है? इन 10 हेल्दी स्नैक्स से मिलेगा तुरंत आराम
Sanju Samson vs Shubman Gill: बतौर ओपनर टीम इंडिया के लिए कैसा रहा है प्रदर्शन, देखें आंकड़ों के आइने में
जीएसटी 2.0 से उपभोग, कर राजस्व में वृद्धि और मुद्रास्फीति में आएगी कमी
एक पिता की सीख: जीवन में धोखा नहीं खाओगे ये 15ˈ बातें कभी मत भूलना