ग्रेटर नोएडा, 15 अप्रैल . ग्रेटर नोएडा की कासना थाना पुलिस ने ठेकेदारों और कबाड़ियों से जबरन वसूली करने वाले एक गैंग का भंडाफोड़ करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से दो तमंचे, कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है.
पुलिस के अनुसार, आरोपी सौरभ (21), ऋषभ भाटी (19) और सलमान (21) को खानपुर के साइट-5 के पास से एक बंद पड़ी कंपनी से गिरफ्तार किया गया. इनके कब्जे से दो तमंचे, दो जिंदा कारतूस के अलावा एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है.
पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि यह गैंग ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के कबाड़ियों से प्रतिदिन गत्ता ले जाने की जानकारी इकट्ठा करता था. जब कोई कबाड़ी गत्ता तुलवाने के लिए धर्मकांटे पर पहुंचता, तो गैंग के सदस्य मौके पर पहुंचकर उससे एक रुपए प्रति किलो की दर से रंगदारी वसूलते थे. यहां तक कि रुपए नहीं देने पर आरोपित मारपीट और जान से मारने की धमकी भी देते थे.
पुलिस के मुताबिक, यह गैंग बाहरी कबाड़ियों को टारगेट करता था, जो आमतौर पर शिकायत करने से बचते हैं. इसका फायदा उठाकर आरोपी लंबे समय से अवैध वसूली कर रहे थे. रोजाना इस गैंग की कमाई करीब 60-70 हजार रुपए तक हो जाती थी.
इस मामले में पीड़ित की शिकायत पर कासना थाना में मुकदमा दर्ज किया गया था. पुलिस फरार अभियुक्तों दीपक, कपिल, सागर, आकिब, अरविंद समेत अन्य की तलाश में जुटी हुई है.
पुलिस का कहना है कि जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस के मुताबिक, ऋषभ भाटी कासना के लडपुरा, सौरभ दनकौर के दादुपुर और सलमान बुलंदशहर के शिकारपुर का रहने वाला है. इन तीनों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस की कोशिश है कि घटना से जुड़ी अन्य जरूरी जानकारियां जुटाई जा सकें.
–
पीकेटी/एबीएम
The post first appeared on .
You may also like
आज का मेष राशिफल, 16 अप्रैल 2025 : परिवार में एकता का माहौल रहेगा और शाम को बड़ा सेलिब्रेशन करेंगे
खाना खाते है? मगर शरीर को लगता नही? तो आपके पेट में कीड़े है
निमरत कौर का महाकुंभ दौरा: ऐश्वर्या राय से अभिषेक बच्चन को छीनने की कोशिश?
भगवान राम का वनवास: चित्रकूट धाम का महत्व
महाराष्ट्र के किसान ने बुलेट बाइक से बनाया सस्ता ट्रैक्टर