अगली ख़बर
Newszop

असामाजिक तत्वों पर पुलिस की हमारी पैनी नजर : मुजफ्फरपुर एसएसपी सुशील कुमार

Send Push

मुजफ्फरपुर, 27 सितंबर . दुर्गा पूजा और दशहरा के त्योहारों पर अगर माहौल खराब करने की कोशिश की गई तो Police सख्ती से निपटेगी. त्योहार को देखते हुए बिहार के मुजफ्फरपुर Police प्रशासन की पैनी नजर रहने वाली है.

दुर्गा पूजा और दशहरा के पर्व को देखते हुए Police की तैयारियों के बारे में एसएसपी सुशील कुमार ने से बातचीत की.

उन्होंने कहा कि Police त्योहार को लेकर पूरी तरह से तैयार है. हम लोगों से अपील करते हैं कि वे त्योहार मनाएं, लेकिन इस दौरान नियमों का उल्लंघन न करें. उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्वों पर हमारी नजर रहेगी और कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी. उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्वों पर धारा 126, 129, बीएनएस (भारतीय न्याय संहिता) और सीसीए (आपराधिक कानून संशोधन अधिनियम) के तहत आपराधिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है.

एसएसपी के अनुसार, शांतिपूर्ण उत्सव सुनिश्चित करने के लिए डीजे के उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है. साथ ही, जुलूसों और भीड़ पर निगरानी के लिए ड्रोन का सहारा लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि जुलूस निकालने के लिए इजाजत लेनी होगी, बिना इजाजत के जुलूस निकालने पर कार्रवाई की जाएगी.

उन्होंने बताया कि नियमों की अवहेलना करने पर बीएनएस (भारतीय न्याय संहिता) की धारा के तहत कार्रवाई की जाएगी.

Police के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, दशहरा और दुर्गा पूजा शांति रूप से मनाई जाएं, जुलूस के दौरान शांति बनी रहे, इसके लिए शांति समिति की बैठकें आयोजित कर सभी सदस्यों को आवश्यक निर्देश दे दिए गए हैं. इसके अलावा, सभी थाना प्रभारियों को सतर्क रहने के आदेश जारी किए गए हैं.

उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा और दशहरा का पर्व शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के लिए हर संभव कदम उठाया जा रहा है.

अतिसंवेदनशील जगहों का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि जो भी संवेदनशील जगह हैं, उन्हें चिन्हित कर लिया गया है और cctv कैमरे लगाए गए हैं. इसके अलावा अन्य सुरक्षा उपायों का पालन करने के लिए निर्देश दिए गए हैं. चिन्हित जगहों पर Police कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी गई है.

डीकेएम/एससीएच

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें