वाराणसी, 19 अगस्त . भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं. उन पर वाराणसी के एक जिला न्यायालय ने First Information Report दर्ज करने का आदेश दिया है. ये मामला फिल्म निवेश घोटाले से जुड़ा हुआ है.
यह आदेश 13 अगस्त 2025 को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने पारित किया था. कोर्ट ने माना कि प्रथम दृष्टया आरोपियों पर धोखाधड़ी और जालसाजी का मामला साबित होता है. जिला न्यायालय ने सीआरपीसी की धारा 173(4) के तहत संज्ञान लेकर कैंट थाने में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है.
यह मामला 2018 का है. विशाल सिंह नाम के शख्स, जो एक बहुत बड़े व्यापारी हैं, उनके साथ फिल्म में निवेश करवाने के नाम पर धोखाधड़ी हुई. यह सारा काम Mumbai में हुआ. इसमें भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह भी शामिल बताए जा रहे हैं.
यह मुकदमा करोड़ों रुपये की रकम से जुड़ा है. विशाल सिंह के वकील का कहना है कि 1 करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी की गई है. मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट वाराणसी ने पवन सिंह सहित 4 लोगों पर मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है.
इस केस के वकील राहुल द्विवेदी ने इस बारे में बात करते हुए कहा, “हमारे क्लाइंट विशाल सिंह एक व्यापारी हैं. उनकी मुलाकात Mumbai में प्रेम शंकर राय से हुई थी. वो एक फिल्म डायरेक्टर हैं. उसके बाद उनकी फिल्म बनाने के सिलसिले में कई लोगों से मुलाकात हुई. तब उन्होंने कहा कि आप पैसा लगाइए, हम लोग फिल्म बनाएंगे और आपको प्रॉफिट देंगे. इसके बाद पवन सिंह से मीटिंग करवाई गई.”
उन्होंने आगे कहा, “पवन सिंह ने भी बोला पैसे लगाइए और फिल्म बनाइए. फिल्म बन गई और हिट हो गई, मगर मेरे क्लाइंट को पैसे नहीं दिए गए. फिर मेरे क्लाइंट परेशान हो गए और हमारे पास आए. हम थाने गए, वहां सुनवाई नहीं हुई. हमने कोर्ट का रास्ता अख्तियार किया और अब न्यायालय ने इसे सही मानते हुए धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया.”
–
जेपी/जीकेटी
You may also like
मीन राशिफल 20 अगस्त 2025: मछली वालों के लिए आज का दिन लाएगा ये खास मौके!
सिवनीः पेंच पार्क के हाथियों के लिये रेजूविनेशन कैम्प का शुभारंभ
डिप्टी स्पीकर के खिलाफ महाभियोग लगाने के सत्तारूढ़ गठबंधन के प्रयास को लगा झटका, पीछे हटी सरकार
यूएस ओपन : गत विजेता एरानी-वावासोरी ने मिक्स्ड डबल्स में रायबाकिना-फ्रिट्ज को हराया
यूपी के मुख्य सचिव एसपी गोयल अचानक छुट्टी पर गए, जानिए किस अधिकारी को मिली जिम्मेदारी