Mumbai , 2 अगस्त . Friday को 71वें नेशनल अवॉर्ड्स की घोषणा हुई. इसमें शाहरुख खान को फिल्म ‘जवान’ और विक्रांत मैसी को ’12वीं फेल’ के लिए संयुक्त रूप से बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला. वहीं, फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे’ के लिए रानी मुखर्जी को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड दिया गया. अभिनेता अल्लू अर्जुन ने तीनों कलाकारों को बधाई देते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया.
शाहरुख खान, विक्रांत मैसी और रानी मुखर्जी तीनों को पहली बार नेशनल अवॉर्ड मिला है.
अभिनेता अल्लू अर्जुन ने शाहरुख खान और ‘जवान’ फिल्म के डायरेक्टर एटली को बधाई देते हुए इंस्टाग्राम स्टोरीज सेक्शन पर नोट में लिखा, “शाहरुख सर को ‘जवान’ के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने की हार्दिक बधाई. 33 साल के शानदार करियर के बाद यह सम्मान आपके लिए बिल्कुल सही है. डायरेक्टर एटली सर को भी इस जादू के लिए बधाई.”
इसी के साथ ही अभिनेता ने विक्रांत मैसी को बधाई देते हुए लिखा, “विक्रांत भाई आपको बहुत-बहुत बधाई! 12वीं फेल मेरी सबसे पसंदीदा फिल्मों में से एक है, और आप इस जीत के वाकई में पूरी तरह से हकदार हैं. इस फिल्म को नेशनल अवॉर्ड मिलता देख बहुत खुशी हुई. पूरी टीम को ढेरों बधाई, खासकर विनोद सर को.”
इसके अलावा, रानी मुखर्जी को भी ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ में उनकी शानदार एक्टिंग के लिए ‘सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री’ का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला.
रानी और बाकी सभी विजेताओं को शुभकामनाएं देते हुए अल्लू अर्जुन ने लिखा, “रानी को भी नेशनल अवॉर्ड मिलने पर ढेरों शुभकामनाएं. 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में जिन कलाकारों और तकनीकी टीम को सम्मान मिला है, उन्हें भी बधाई. यह भारतीय सिनेमा के लिए गर्व का पल है.”
जब से नेशनल अवॉर्ड की घोषणा हुई है, कई सितारों ने विजेताओं को बधाई दी है. इसी कड़ी में, Saturday को कमल हासन ने तीनों कलाकारों के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट किया.
अभिनेता ने शाहरुख को बधाई देते हुए लिखा, “जवान के लिए नेशनल अवॉर्ड मिलने के लिए बधाई शाहरुख खान. जिस तरह से विश्व सिनेमा पर आपका प्रभाव रहा है, यह अवॉर्ड लंबे समय से प्रतीक्षित था.”
इसके बाद उन्होंने विधु विनोद चोपड़ा और एक्टर विक्रांत मैसी को भी ’12वीं फेल’ के लिए बधाई देते हुए लिखा, “12वीं फेल’ एक मास्टरपीस थी, जिसने मुझे अंदर तक प्रभावित किया. इसने संघर्ष की कीमत बताई और लाखों लोगों को प्रेरित किया. इस सम्मान के लिए विधु विनोद चोपड़ा और विक्रांत मैसी को बधाई. आप इसके हकदार हैं.”
एक्टर ने रानी मुखर्जी को भी सराहा, जिन्हें बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड मिला. अभिनेत्री के बारे में कमल हासन ने लिखा कि आपने एक ऐसा किरदार निभाया, जिसके लिए आप राष्ट्रीय स्तर के अवार्ड की हकदार थीं.”
–
एनएस/एएस
The post नेशनल अवॉर्ड जीतने पर अल्लू अर्जुन ने शाहरुख, विक्रांत और रानी मुखर्जी को दी हार्दिक शुभकामनाएं appeared first on indias news.
You may also like
पत्नी और प्रेमी ने मिलकर पति की हत्या की: सहारनपुर में नया मामला
टी20आई क्रिकेट में चीन की टीम का शर्मनाक प्रदर्शन, महज 8 रन पर ऑल आउट
गोलाघाट में भूमि अतिक्रमण हटाने का अभियान 8 अगस्त को
सहयोगी के अलावा संघ की भी सहमति ली जाएगी? पिछले प्रयोग से सबक लेकर बीजेपी उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार पर कर रही विचार
सऊदी अरब ने एक ही दिन में आठ लोगों को फांसी पर लटकाया, सात विदेशी नागरिक, जानें किस जुर्म में हुई सजा