Mumbai , 11 अक्टूबर . देश की आर्थिक राजधानी में Mumbai Police ने ड्रग्स के अलग-अलग मामलों में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया.
Mumbai के निर्मल नगर Police स्टेशन ने एक ड्रग सप्लायर को गिरफ्तार किया. Police ने उसके पास से एमडी ड्रग्स बरामद की, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीबन 6 लाख 40 हजार रुपए है. जांच टीम ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया. आरोपी Saturday को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 15 अक्टूबर तक Police कस्टडी में भेज दिया गया.
Police से मिली जानकारी के मुताबिक, Police को गुप्त सूचना मिली थी कि Mumbai के खार इलाके में स्थित प्रसाद एन एक्स होटल के पास एक शख्स ड्रग्स सप्लाई करने के लिए आने वाला है, जिसके बाद Police ने जाल बिछाया. जैसे एक शख्स संदिग्ध हालत में दिखाई दिया, Police ने उसे हिरासत में लेकर तलाशी ली तो उसके पास से ड्रग्स बरामद की. Police अब यह पता करने में जुट गई कि आखिर यह ड्रग्स कहां से लाई थी और किसे सप्लाई करने वाला था.
वहीं, दूसरे मामले में Mumbai क्राइम ब्रांच की एंटी नारकोटिक्स सेल की बांद्रा यूनिट ने सांताक्रूज, वाकोला इलाके से एक नाइजीरियन नागरिक को गिरफ्तार किया है और उसके पास से 5.23 करोड़ मूल्य की 523 ग्राम कोकीन ड्रग्स जब्त की है.
क्राइम ब्रांच अधिकारी के अनुसार, सांताक्रूज वाकोला इलाके में पेट्रोलिंग के दौरान डायमंड आयवा हॉस्टल के बाहर फुटपाथ पर एक व्यक्ति को संदिग्ध अवस्था में खड़ा देखा. अधिकारियों ने तुरंत उसे रोका और उसकी तलाशी ली. टीम को उस व्यक्ति के पास एक सफेद नायलॉन का बैग मिला, जिसमें 523 ग्राम कोकीन ड्रग्स थी. एक विशेष जांच किट का उपयोग करके क्षेत्र परीक्षण किया गया और रासायनिक परीक्षण के बाद पाउडर का रंग हल्का नीला हो गया, जिससे कोकीन होने की पुष्टि हुई.
Police ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
–
डीकेपी/
You may also like
पत्नी के कपड़े पहनता था पति पहले समझी` मजाक. फिर करवाते दिखा कुछ ऐसा हुई बेहोश
OMG! कंपनी ने गलती से कर्मचारी के खाते में डाल दी 330 गुना सैलरी, फिर शख्स ने कर डाला ऐसा काम
जब 1500 वर्ष पुरानी मूर्ति का हुआ CT` Scan तो रिपोर्ट देख कर डॉक्टर्स की आँखें भी रह गई फटी
बुरी से बुरी नज़र से बचाएगा फिटकरी और` रुई का उपाय ऐसे करें इसक उपयोग
Cancer Symptoms: सुबह उठते ही शरीर देता है` कैंसर के ये 3 संकेत, जिन्हें लोग 'मामूली' समझकर कर देते हैं नजरअंदाज