Mumbai , 10 सितंबर . भोजपुरी सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस काजल राघवानी एक बार फिर अपने नए वीडियो को लेकर चर्चा में हैं. अभिनेत्री ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक शानदार रील पोस्ट की, जिसमें वह एक खास वीडियो बनाती नजर आ रही हैं.
वीडियो में अभिनेत्री सुमित सिंह चंद्रवंशी के सुपरहिट गाने ‘पायल घुंघुरवाला’ पर शानदार एक्सप्रेशन दे रही हैं. इस वीडियो में काजल का अंदाज, भाव और लुक प्रशंसकों को खूब भा रहे हैं. उनके इस वीडियो को देख फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.
काजल ने गुलाबी रंग की कुर्ती पहनी है, जिस पर खूबसूरत फूलों का डिजाइन बना हुआ है. उनका सादगी भरा लुक, आंखों में आईलाइनर, नोजपिन और स्टाइलिश हेयरस्टाइल उन्हें परफेक्ट लुक दे रहा है.
अभिनेत्री ने इस पोस्ट को कैप्शन दिया, “काजर, ओठलाली, झुमका, अलता, नथुनी और झुला रबर वाला सब चाही.”
‘पायल घुंघुरवाला’ गाना हाल ही में यूट्यूब पर रिलीज हुआ है, जिसमें काजल राघवानी और सुमित सिंह चंद्रवंशी की शानदार जोड़ी नजर आ रही है, लेकिन सारा ध्यान काजल के धमाकेदार डांस मूव्स ने खींच लिया है.
गाने की थीम पति-पत्नी की मजेदार बातचीत पर आधारित है, जिसमें पत्नी पति से अपनी मनपसंद चीजों की फरमाइश करती है. इन दोनों के बीच की प्यारी तकरार इस गाने को बेहद दिलचस्प बनाती है.
हरे रंग की साड़ी में काजल ने अपनी अदाओं और परफॉर्मेंस से गाने में चार चांद लगा दिए हैं. उनके डांस मूव्स गाने की रिदम के साथ इतने सटीक हैं कि दर्शक दीवाने हो गए हैं.
गाने का म्यूजिक डायरेक्शन आर्यन पोटर ने किया है. आवाज सुमित सिंह चंद्रवंशी और शिल्पी राज ने दी है, जबकि गीत के बोल संतोष उत्पत्ति ने लिखे हैं.
यह गाना न केवल भोजपुरी संगीत प्रेमियों के लिए एक ट्रीट है, बल्कि काजल की परफॉर्मेंस ने इसे हर उम्र के दर्शकों के लिए खास बना दिया है.
social media पर गाना तेजी से वायरल हो रहा है और प्रशंसक इसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं.
–
एनएस/एबीएम
You may also like
रोहित शर्मा को संन्यास ले लेना चाहिए... बेइज्जत होने से अच्छा मत खेलो, गौतम गंभीर के खिलाफ दिग्गज ने खोला मोर्चा
Jokes: एक औरत अपने आशिक के साथ घूम रही थी, उतने में उसके पति ने देख लिया… पढ़ें आगे
Jolt To Shilpa Shetty: धोखाधड़ी मामले में शिल्पा शेट्टी को बॉम्बे हाईकोर्ट से झटका, अदालत ने पहले ये काम करने की रख दी शर्त
ऑस्ट्रेलिया की टेंशन बढ़ी, पूरी एशेज सीरीज से बाहर रह सकते हैं पैट कमिंस : रिपोर्ट
तेलंगाना में दो और कफ सिरप पर बैन, नोटिस जारी