Next Story
Newszop

'द बंगाल फाइल्स' विवाद पर बीजेपी नेता बोले, 'मैं टीएमसी से पूछना चाहता हूं, कहां गई बंगाली अस्मिता'

Send Push

कोलकाता, 16 अगस्त . फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ पर जमकर विवाद हो रहा है. इसके मेकर्स का कहना है कि उन्हें कोलकाता में फिल्म को रिलीज करने से रोका जा रहा है. फिल्म का ट्रेलर भी जारी करने से रोका गया.

एक इंटरव्यू में विवेक रंजन अग्निहोत्री ने पश्चिम बंगाल की सरकार पर सच को दबाने और छुपाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा था कि ये बंगाल में हुए एक्शन डे के काले अध्याय को सामने नहीं लाना चाहते हैं.

अब इस पर बीजेपी नेता शंकुदेब पांडा का भी बयान सामने आया है. उन्होंने टीएमसी से कड़े सवाल पूछे हैं.

बीजेपी नेता शंकुदेब पांडा ने कहा, “कोलकाता पुलिस ने तार खींच कर सब बंद कर दिया. बोले ये सब यहां नहीं चलेगा. बोला गया कॉर्पोरेशन का कुछ परमिशन नहीं है. फिल्म डिपार्टमेंट मूवी का परमिशन देता है, कॉर्पोरेशन कौन होता है? अरे सेंसर का परमिशन है, क्या चलने नहीं देंगे, इतिहास बदल दोगे क्या? मैं टीएमसी से पूछना चाहता हूं कि अब कहां गई बंगाली अस्मिता? आपको किसने फिल्म बनाने को मना किया है? आप भी बनाइए, लेकिन आपके पास कुछ है ही नहीं.

इससे पहले टीएमसी नेता कुणाल घोष ने एक इंटरव्यू में विवेक रंजन अग्निहोत्री और बीजेपी को जवाब दिया था.

कुणाल ने कहा, “देखिए क्या हुआ, ये टेक्निकल मैटर है. उस पर हम कमेंट नहीं करेंगे, लेकिन विवेक अग्निहोत्री बीजेपी के विवेक हैं. वो अभी भाजपा के ऑफिस में बैठे हुए हैं. उनमें दम नहीं कि गुजरात फाइल्स, मणिपुर फाइल्स, यूपी फाइल्स, और एमपी फाइल्स बनाएं. वो पूरे बीजेपी नैरेटिव के लिए कभी केरल, कभी कश्मीर, कभी बंगाल को निशाना बनाकर उन्हें बदनाम करने का काम करते हैं. वो कोई फिल्म ही नहीं है. वो एक वीडियो है, जो भाजपा ने उन्हें काम के रूप में सौंपा है. ये लोग असली हिंदू नहीं हैं. आज जन्माष्टमी के दिन ये ऐसा कर रहे हैं.”

जेपी/डीकेपी

Loving Newspoint? Download the app now