Lucknow, 9 अक्टूबर ( ). चिनहट थाना क्षेत्र के मलौहर इलाके में एमिटी यूनिवर्सिटी के पास Thursday सुबह जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट और फायरिंग की घटना सामने आई है. इस घटना में चार लोग घायल हो गए, जिन्हें लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालात को देखते हुए घटनास्थल पर Police तैनात की गई है.
Police ने दो आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है और मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
Police कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि मलौहर में दो पक्षों के बीच झगड़ा और फायरिंग हुई है. सूचना पर तत्काल चिनहट Police और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे. जांच में पता चला कि जियाउल हक और सरताज हुसैन के बीच पुराना जमीनी विवाद चल रहा था. Thursday को दोनों पक्षों के बीच इस मुद्दे पर बातचीत हो रही थी, जो जल्द ही तनावपूर्ण हो गई. बातचीत के दौरान सरताज पक्ष ने जियाउल हक के पक्ष पर फायरिंग कर दी.
इस घटना में जियाउल हक के बेटों सलमान, फैज और शाद के अलावा दूसरे पक्ष से सरताज हुसैन भी घायल हुए. Police ने तुरंत सभी घायलों को लोहिया अस्पताल पहुंचाया. डॉक्टरों ने बताया कि सभी की हालत अब स्थिर है और खतरे से बाहर हैं.
डीसीपी शशांक सिंह ने बताया कि फायरिंग करने के आरोप में अभय सिंह और अमित राय को हिरासत में लिया गया है. उनके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू की गई है. मौके पर Police बल तैनात है और स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है. कानून-व्यवस्था को लेकर कोई समस्या नहीं है.
Police का कहना है कि मामले की गहन जांच की जा रही है ताकि घटना के सभी पहलुओं का पता लगाया जा सके. स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर चर्चा है, लेकिन Police ने इलाके में शांति बनाए रखने के लिए आवश्यक कदम उठाए हैं.
–
एसएचके/वीसी
You may also like
इंग्लैंड ने वर्ल्ड कप में लगाई जीत की हैट्रिक, श्रीलंका को हराकर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर अंग्रेज
पर्व-त्योहारों में विधि-व्यवस्था को लेकर अपने क्षेत्रों में तैयारी करें अधिकारी : उपायुक्त
ट्रांसजेंडर और आंगनवाड़ी सेविकाओं को दिया गया सीपीआर का प्रशिक्षण
अबुआ साथी पोर्टल के शिकायतों का निपटारा समय पर करने का निर्देश
बच्चों की खांसी-जुकाम से हैं परेशान? बार-बार दवा नहीं, डॉक्टर के बताए ये 5 घरेलू नुस्खे देंगे तुरंत आराम