बहराइच, 25 सितंबर . उत्तर प्रदेश में अवैध मदरसों के संचालन से जुड़ा बड़ा मामला सामने आया है. बहराइच जिले की पयागपुर तहसील क्षेत्र में चल रहे अवैध मदरसे में 40 लड़कियां मिली हैं. एसडीएम ने Police टीम के साथ पट्टीहाट चौराहे के पास चल रहे इस मदरसे पर छापा मारा. इस दौरान 40 लड़कियां मदरसे के बाथरूम में छिपी मिलीं.
एसडीएम अश्वनी पांडे ने बताया कि जब टीम वहां पहुंची तो मदरसा संचालक ने गेट खोलने से इनकार कर दिया. इसके बाद एसडीएम ने पयागपुर थाने से Police फोर्स को बुलाया और मदरसे में प्रवेश कर जांच शुरू की.
एसडीएम ने बताया कि मदरसा संचालक के पास कोई वैध दस्तावेज नहीं पाया गया. जब Police टीम मदरसे में पहुंची तो तकरीबन 40 लड़कियां मदरसे के बाथरूम में छिपी मिलीं, जिन्हें बाथरूम से निकालकर पूछताछ की गई.
लड़कियों ने बताया कि वह तालीम हासिल करने के किए मदरसे में आती हैं. अब ऐसे में सवाल यही खड़ा होता है कि देर शाम मदरसे में लड़कियों को क्यों रखा जाता था.
फिलहाल उप जिलाधिकारी और पयागपुर Police की टीम ने फौरी तौर पर जांच पड़ताल करने के बाद पूरे मामले से जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी और जिलाधिकारी को अवगत करवा दिया है.
इस मामले में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी खालिद ने बताया कि मदरसे में मिली लड़कियों को उनके परिजनों को सौंपने का निर्देश जारी कर दिया गया है. वैध दस्तावेज न होने की वजह से मदरसे को बंद करने का आदेश जारी किया गया है.
उन्होंने यह भी बताया कि मदरसे में फंडिंग कहां से हो रही थी, इसकी भी जांच की जा रही है. आशंका जताई जा रही है कि इस मदरसे में बड़े पैमाने पर बाहरी फंडिंग की जा रही है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर भारत-नेपाल सीमा से सटे जनपदों ने अवैध मदरसों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है.
–
एएसएच/वीसी
You may also like
हरी मिर्च मतलब नेचुरल मेडिसिन, आंखों से लेकर दिल तक सब रखता है स्वस्थ
सहारा निवेशकों की बल्ले-बल्ले! ₹50,000 तक रिफंड, जल्दी करें रजिस्ट्रेशन!
आरएसएस के शताब्दी समारोह में इंद्रेश कुमार ने की शस्त्र पूजा, बैजयंत पांडा बोले- संघ का मिशन अतुलनीय
दिल्ली: मिलावटी देसी घी के रैकेट का भंडाफोड़; 1,625 किलो घी जब्त, 6 गिरफ्तार
महालक्ष्मी के प्रसिद्ध मंदिर, जहां आशीर्वाद पाने पर धन की नहीं रहती दिक्कत