Mumbai , 27 सितंबर . Samajwadi Party के वरिष्ठ नेता अबू आजमी ने एशिया कप 2025 में भारत-Pakistan के बीच Sunday को होने वाले फाइनल मुकाबले पर प्रतिक्रिया दी. साथ ही उन्होंने ‘आई लव मोहम्मद’ विवाद पर उत्तर प्रदेश की Government और Police पर निशाना साधा है.
अबू आजमी ने कहा कि भारत-Pakistan क्रिकेट मैच को रोकने की मांग कई लोगों ने की थी, फिर भी India ने Pakistan के साथ क्रिकेट मैच खेला.
उनका मानना है कि जिस तरह से Pakistan से आए आतंकवादियों ने हमारे निर्दोष लोगों को मौत के घाट उतारा, ऐसे में हम Pakistan के साथ क्रिकेट मैच कैसे खेल सकते हैं? इसीलिए मैच से होने वाली आय को आतंकवाद से पीड़ित परिजनों को दिया जाना चाहिए, जिससे कुछ हद तक पीड़ित लोगों का दर्द कम हो पाए.
सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी पर उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि इस देश में लोकतंत्र समाप्त हो रहा है. संवैधानिक अधिकार छीने जा रहे हैं, जो बहुत गलत है.
बरेली विवाद पर उन्होंने कहा कि Kanpur में गलत तरीके से First Information Report दर्ज की गई, जिसके बाद इसके खिलाफ आंदोलन शुरू हो गया. उन्होंने कहा कि बरेली में अगर कुछ गलत हुआ था तो केस दर्ज होना चाहिए था. Police ने जिस तरह लाठीचार्ज किया, उसकी निंदा होनी चाहिए.
उन्होंने बताया कि ईद मिलादुन्नबी के मौके पर मुस्लिम समुदाय ने ‘आई लव मोहम्मद’ कहकर अपने पैगंबर के प्रति प्रेम व्यक्त किया, लेकिन इस पर First Information Report दर्ज कर दी गई. आजमी ने इसे गलत ठहराते हुए कहा कि इससे लोगों में आक्रोश फैला और पूरे देश में प्रतिक्रियाएं शुरू हो गईं.
आजमी ने कहा कि उत्तर प्रदेश Government और Police को कहना चाहिए कि Kanpur में जो हुआ, वह गलत था. इस मामले को खत्म करना चाहिए.
उन्होंने बरेली में Police के लाठीचार्ज की भी आलोचना की और Chief Minister योगी आदित्यनाथ से Police को दी गई छूट को वापस लेने और दोषी Policeकर्मियों पर कार्रवाई करने की मांग की.
उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र में नशे के खिलाफ अभियान चलाए जाने को लेकर कहा कि उनकी पार्टी नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान चला रही है. उन्होंने कहा कि हम 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर अपने क्षेत्र में रैली निकालेंगे और लोगों को नशे के खिलाफ एकजुट होने की अपील करेंगे.
–
डीकेएम/वीसी
You may also like
गजब ही हो गया, 16 ओवर में चेज कर दिए 182... ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने उतारा न्यूजीलैंड का भूत
युवा सेंसेशन वैभव सूर्यवंशी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यूथ टेस्ट मैच में जड़ा एक और यादगार शतक
बुजुर्ग महिला का मेकअप ट्रांसफॉर्मेशन: सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
UPSC IES/ISS 2025 परिणाम घोषित: जानें कैसे करें चेक
2025 की पहली छमाही में रिटेल लीजिंग का 60 प्रतिशत हिस्सा फैशन और अपैरल ब्रांड के रहा नाम : रिपोर्ट