Lucknow, 28 सितंबर . कांग्रेस नेता उदित राज ने उत्तर प्रदेश के बरेली में उपद्रवियों पर हुए लाठीचार्ज का विरोध किया है. उन्होंने Chief Minister योगी के बयान पर भी निशाना साधा, जिसमें उन्होंने कहा कि “माहौल खराब करने वाले मौलाना की डेंटिंग पेंटिंग करना जरूरी था.” उन्होंने कहा कि कई मौलाना भाजपा से मिले हुए हैं और हिंसा भाजपा की मिलीभगत से हो रही है.
कांग्रेस नेता उदित राज ने से बात करते हुए कहा, “कई मौलानाओं ने भाजपा से हाथ मिलाया हुआ है और ये उनके हित में है कि देश में हिंदू-मुस्लिम होता रहे.” उन्होंने ये भी कहा कि जो दिखता है वह होता नहीं है.
उन्होंने कहा कि ‘आई लव मोहम्मद’ उसी तरह है जिस तरह से ‘बजरंग बली की जय हो’ और ‘जय श्रीराम’ जैसे नारे हैं. इसमें किसी को परेशान होने की जरूरत नहीं है. बरेली की घटना की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए. जांच में जो दोषी पाए जाएं, उनको सजा मिलनी चाहिए.
उत्तर प्रदेश Government पर निशाना साधते हुए उदित राज ने कहा कि योगी Government जांच में दोषी पाए जाने वालों पर कार्रवाई नहीं करेगी बल्कि उसे और बढ़ाएगी. ये भी हो सकता है कि जो निर्दोष हों, उन्हें ही पकड़ लिया जाए. ये घटना मिलीभगत से हो सकती है इसलिए किसी भी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता है.
‘आई लव योगी आदित्यनाथ’ बनाम ‘आई लव अखिलेश यादव’ के पोस्टर पर उदित राज ने कहा कि ये तो भावना व्यक्त करने का तरीका है, उसमें किसी को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए, लेकिन जो लोग ‘आई लव मोहम्मद’ का पोस्टर लेकर चल रहे हैं, वे ध्यान दें कहीं कोई कुछ गलत न कर दे.
एशिया कप में भारत-Pakistan के फाइनल मैच पर उन्होंने केंद्र Government पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि विदेश मंत्री ने दूसरे देश में बयान दिया था कि Pakistan आतंकवाद का केंद्र है. अब उसी आतंकवादी देश से मैच खेला जा रहा है. ये केंद्र Government का दोहरा चरित्र है.
कांग्रेस नेता ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि इस मैच में अमित शाह का निजी स्वार्थ जुड़ा हुआ है. इसलिए ये मैच खेला जा रहा है.
–
एसएके/वीसी
You may also like
दशहरे पर अमिताभ बच्चन का खास संदेश, 'फिल्मों की तरह जिंदगी में भी अच्छाई की होती है जीत'
UP: 35 की दुल्हन 75 का दूल्हा, सुहागरात की सेज पर ही निकल गए पति के प्राण, कुछ समझ में आता उसके पहले ही...
Video: वाह क्या आइडिया है.. कुम्हार ने वॉशिंग मशीन को बदल दिया चाक में.. बनाए मिट्टी के दीये, वीडियो वायरल
RRB NTPC UG 2025 CBT-1 परीक्षा परिणाम जल्द ही जारी होने की उम्मीद
Cricket History : आग लगा दी ,वैभव सूर्यवंशी ने बनाया सबसे तेज़ शतक का नया रिकॉर्ड, ऑस्ट्रेलिया भी हैरान