Mumbai , 5 नवंबर . भोजपुरी सिनेमा के जाने-माने Actor और छपरा सीट से राजद प्रत्याशी खेसारी लाल यादव इन दिनों चुनाव प्रचार-प्रसार में व्यस्त हैं. Wednesday को उन्होंने social media पर पोस्ट कर जनता से बदलाव के बारे में कहा है.
खेसारी लाल यादव ने इंस्टाग्राम पर चुनाव प्रचार-प्रसार का वीडियो पोस्ट किया, जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, “इंतजार कल का है, जब छपरा की जनता अपने वोट से बदलाव की नई कहानी लिखेगी.”
बिहार की 243 सीटों पर दो चरणों में वोटिंग होगी. पहले चरण में 6 नवंबर को 121 सीटों पर और दूसरे में 11 नवंबर को 122 सीटों पर वोटिंग प्रक्रिया संपन्न होगी. वहीं, सभी सीटों पर गिनती 14 नवंबर को होगी.
Tuesday शाम को पहले चरण का चुनाव प्रचार-प्रसार रोक दिया गया है. खेसारी लाल की सीट छपरा विधानसभा में पहले चरण में वोटिंग है.
चुनाव आयोग के अनुसार, बिहार चुनाव में इस बार 7.42 करोड़ मतदाता हिस्सा लेंगे, जिसमें 14 लाख नए वोटर शामिल हैं. अब देखना होगा कि चुनाव की पारी कौन जीत कर लेकर जाएगा.
खेसारी लाल यादव आज जिस मुकाम पर हैं, वहां पहुंचना कोई आसान बात नहीं है. Actor को शुरुआत से ही गाने का शौक था, लेकिन आर्थिक तंगी के कारण वे घर-घर जाकर दूध बेचा करते थे.
Actor पहले स्टेज परफॉर्मेंस किया करते थे, लेकिन फिर उन्होंने धीरे-धीरे कैसेट एल्बम्स की दुनिया में कदम रखा. उनका पहला हिट सॉन्ग ऑडियंस को काफी पसंद आया था. अपने गायन से दर्शकों के बीच अच्छी पहचान बनाने के बाद खेसारी ने फिल्मों की तरफ रुख किया.
साल 2012 की फिल्म ‘साजन चले ससुराल’ ने उनकी किस्मत ही बदल दी. फिल्म सुपरहिट रही और खेसारी एक रात में स्टार बन गए. Actor के हाल ही में कई गाने और फिल्में रिलीज हो चुके हैं और कुछ लाइन पर लगे हैं.
हाल ही में राम मंदिर के बयान को लेकर खेसारी लाल यादव और भाजपा नेता और एक्टर निरहुआ से उनकी जुबानी जंग हो गई थी. निरहुआ ने खेसारी को यदुमुल्ला कहा था. इसके जवाब में खेसारी ने कहा था कि मुसलमान भी इसी देश के नागरिक हैं.
–
एनएस/वीसी
You may also like

Iiran Water Crisis: ईरान में भीषण जल संकट, तेहरान में मात्र 14 दिन का बचा पानी, भयंकर सूखे से हाहाकार जैसे हालात

Delay Compensation: ₹1.85 करोड़ की 'लेट-फीस'...बिल्डर की सजा बनी टैक्स डिपार्टमेंट की हार, महिला ने कैसे चटाई धूल?

गुजरात से आया था गांव, बाइक से पहुंचा ससुराल... प्रयागराज-कानपुर हाइवे पर ट्रक ने मारी टक्कर, युवक की मौत

Women's world cup 2025: कप्तान हरमन ने अपने बांह पर गुदवाया वर्ल्ड कप ट्रॉफी का टैटू, देखें फोटो

सफाई व्यवस्था व सिविल कार्यों को लेकर विशेष कार्याधिकारी का निरीक्षण, 25 लाख का लगा जुर्माना




