ढाका, 4 सितंबर (Udaipur Kiran News). बांग्लादेश टी20 टीम के कप्तान लिटन कुमार दास ने कहा है कि उनकी टीम आगामी एशिया कप के लिए पूरी तरह तैयार है. टूर्नामेंट का आगाज़ 9 सितंबर से यूएई में होगा.
बांग्लादेश ने हाल ही में नीदरलैंड्स को तीन मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 से मात दी. तीसरा मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया. यह बांग्लादेश की लगातार तीसरी टी20 सीरीज जीत है. इससे पहले टीम ने लंका और पाकिस्तान को पराजित किया था.
लिटन ने टीम की सफलता का श्रेय प्री-सीरीज कैंप को दिया. टीम ने पहले ढाका में फिटनेस कैंप आयोजित किया और फिर सिलहट में स्किल कैंप लगाया, जहां बेहतर पिचों पर खिलाड़ियों ने अभ्यास किया.
लिटन ने कहा, “मुझे लगता है कि हम एशिया कप के लिए अच्छी तरह तैयार हैं. जो कैंप हमने किया था, वह सिर्फ इस सीरीज के लिए नहीं था, बल्कि एशिया कप को ध्यान में रखकर किया गया था. मैंने पहले कभी इतना अच्छा कैंप नहीं देखा.”
उन्होंने आगे कहा, “फिटनेस तो मीरपुर में भी हो सकती थी, लेकिन जिस तरह की प्रैक्टिस की जरूरत थी, वह केवल सिलहट में संभव थी. कुल मिलाकर यह तैयारी हमारे लिए बेहद फायदेमंद रही.”
लिटन ने खिलाड़ियों को मिले मैच टाइम को भी अहम बताया. “जिसे भी मौका मिला, उसने अच्छा प्रदर्शन किया. सिर्फ सैफुद्दीन ही अपेक्षित योगदान नहीं दे पाए. बाकियों ने कम से कम एक मैच में टीम को सहारा दिया. प्रैक्टिस जरूरी है, लेकिन उससे भी ज्यादा जरूरी है मैच में प्रदर्शन करना. असली अनुभव और समझ तो मैच से ही आती है.”
उन्होंने यह भी माना कि सभी बल्लेबाज़ों को खेलने का अवसर नहीं मिला, लेकिन इसे सकारात्मक पहलू बताया. “यह अच्छी बात है कि हमारे टॉप ऑर्डर ने इतना अच्छा प्रदर्शन किया कि मिडिल ऑर्डर को मौका ही नहीं मिला. एशिया कप में वह दिन भी आएगा जब हर किसी को बल्लेबाज़ी करनी होगी, लेकिन फिलहाल यह हमारे लिए सकारात्मक संकेत है.”
बांग्लादेश अपना एशिया कप अभियान 11 सितंबर को हांगकांग के खिलाफ शुरू करेगा.
You may also like
Govt Job Alert 2025: सरकारी कंपनी में निकली मैनेजमेंट असिस्टेंट की वैकेंसी, मंथली सैलरी 1.20 लाख तक, यहां भेजें फॉर्म
भाजपा ने सहयोगियों को घुटनों पर लाया, जदयू को किया कमजोर: मृत्युंजय तिवारी
उत्तराखंड में युवा आपदा मित्र योजना का शुरू, आपदा के समय निभाएंगे अहम भूमिका
पुलिस मुठभेड़ में दो लुटेरे गिरफ्तार,एक घायल
पोस्ट ऑफिस FD को समय से पहले तुड़वाने पर क्या ब्याज का लाभ मिलेगा? जानें क्या हैं नियम