बाराबंकी, 5 सितंबर . श्री रामस्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय, बाराबंकी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ताओं और छात्रों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में Friday को एबीवीपी ने प्रदेशव्यापी आंदोलन के तहत बाराबंकी में मशाल यात्रा निकाली.
इस जुलूस में भारी संख्या में छात्रों और कार्यकर्ताओं ने भाग लिया, जिसने शहर की सड़कों पर शक्ति प्रदर्शन का रूप ले लिया. पदाधिकारी आकाश शुक्ला के नेतृत्व में मशाल जुलूस छाया चौराहे से शुरू होकर सतरिख नाका चौराहे तक पहुंचा. मशाल और नारे लिखी तख्तियां लिए छात्रों ने ‘न्याय दो-न्याय दो’ और ‘एबीवीपी डायनामाइट, शिक्षा के दलालों को खत्म करो’ जैसे नारों के साथ अपनी मांगें बुलंद कीं.
प्रदर्शनकारियों ने विश्वविद्यालय प्रशासन पर भ्रष्टाचार और मनमानी फीस वसूली का आरोप लगाया. साथ ही, लोकतांत्रिक तरीके से विरोध करने वाले छात्रों पर लाठीचार्ज को तानाशाही करार दिया.
एबीवीपी के जिला संयोजक योगेश प्रताप सिंह ने कहा, “प्रशासन ने लाठीचार्ज के दोषियों के खिलाफ 48 घंटे में कार्रवाई का वादा किया था, लेकिन अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई. प्रदेश सरकार माफियाओं पर बुलडोजर चलाने की बात करती है, मगर शिक्षा माफियाओं पर चुप्पी क्यों?”
उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक दोषियों पर कड़ी कार्रवाई नहीं होती, आंदोलन और तेज होगा. छात्रों ने विश्वविद्यालय की अनियमितताओं, जैसे बार काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा रद्द किए गए एलएलबी कोर्स में दाखिला और कथित जमीन कब्जे की जांच की मांग भी उठाई.
मशाल यात्रा में कार्तिकेय मिश्रा, योगेश सिंह, विश्वजीत, दीपू पाठक, शशांक मिश्रा, शिवम मिश्रा, दिव्यांशु प्रताप सिंह, पुलकित त्रिवेदी, शिवम सिंह राठौड़, निशांत द्विवेदी, उत्कर्ष सिंह, प्रिंस वर्मा, आयुष सिंह, पूर्णेन्द्र चतुर्वेदी, तरुण कुमार, अभय और राम त्रिपाठी जैसे कार्यकर्ता शामिल रहे. प्रशासन ने सुरक्षा के लिए एडीएम अरुण कुमार सिंह, एडिशनल एसपी विकास चंद्र त्रिपाठी, एसडीएम आनंद तिवारी और नगर कोतवाल के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात किया.
–
एससीएच/एएस
You may also like
अभिनेता आशुतोष राणा ने किए महाकाल के दर्शन, नंदी हॉल में बैठकर लगाया ध्यान
पीएम मोदी बाढ़ प्रभावित राज्यों का करेंगे दौरा, राहत कार्यों का लेंगे जायजा
इंदौर एमवाय अस्पताल में बच्चों की मौत पर कांग्रेस का हमला, स्वास्थ्य मंत्री से इस्तीफे की मांग
एनआईए ने अमृतसर मंदिर ग्रेनेड हमले के मुख्य आरोपी को बिहार से गिरफ्तार किया
मेजर धन सिंह थापा: परमवीर चक्र से सम्मानित भारत के अमर नायक, वीरता की बेमिसाल कहानी