Patna, 25 अक्टूबर . लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व छठ Saturday को व्रतियों के नहाय खाय से शुरू होने वाला है. इससे पहले राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव ने केंद्र Government पर जोरदार निशाना साधा है.
उन्होंने छठ पर्व पर आवश्यकता के मुताबिक ट्रेन नहीं चलवाने को लेकर Government को घेरते हुए कहा कि Government ने कहा था कि 12,000 रेलगाड़ियां छठ पर्व के अवसर पर बिहार के लिए चलाई जाएंगी, लेकिन यह भी सफेद झूठ निकला.
राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव ने सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स पर लिखा, “झूठ के बेताज बादशाह और जुमलों के सरदार ने शेखी बघारते हुए कहा था कि देश की कुल 13,198 ट्रेनों में से 12,000 रेलगाड़ियां छठ पर्व के अवसर पर बिहार के लिए चलाई जाएंगी. यह भी सफेद झूठ निकला.”
उन्होंने आगे कहा कि 20 सालों की एनडीए Government में पलायन का दंश झेल रहे बिहारियों के लिए लोक आस्था के महापर्व छठ पर भी ये लोग रेलगाड़ियां ढंग से नहीं चला सकते. मेरे बिहारवासियों को अमानवीय तरीके से ट्रेनों में सफर करना पड़ रहा है. कितना शर्मनाक है?
बता दें कि बिहार के अन्य राज्यों में रहने वाले लोग छठ पर्व को लेकर अपने गांव लौटते है. लालू यादव ने आगे पलायन को लेकर डबल इंजन की Government को निशाने पर लेते हुए लिखा, “डबल इंजन Government की गलत नीतियों के कारण प्रतिवर्ष बिहार के 4 करोड़ से अधिक लोग काम के लिए अन्य राज्यों में पलायन करते हैं. यूपीए Government के बाद से एनडीए Government ने बिहार में कोई बड़ा उद्योग नहीं लगाया. ये लोग बिहार विरोधी हैं.”
उल्लेखनीय है कि बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप तेज होता जा रहा है. कोई भी दूसरे पर आरोप लगाने से नहीं चूक रहा है. ऐसे में लालू यादव भले चुनावी मैदान से अस्वस्थता के कारण दूर हैं लेकिन social media के जरिए Government पर हमलावर हैं.
–
एमएनपी/एएस
You may also like

भारत के उपराष्ट्रपति की पहली विदेश यात्रा, अचानक पहुंचे इस देश, भारतीय समुदाय को किया संबोधित

अब बलिया से डायरेक्ट पहुंचिए सिवान, घूमकर जाने का झंझट होगा खत्म, घाघरा नदी पर बनेगा पक्का पुल

पत्नी की नियत अच्छी है या बुरी? ऐसे करें चेक, तुरंत` पकड़ी जाएगी चोरी

नीतीश कुमार पूर्ण बहुमत के साथ फिर से बनेंगे बिहार के मुख्यमंत्री: रामदास आठवले

प्रधानमंत्री मोदी ने 'मन की बात' में छठ महापर्व को बताया एकता का प्रतीक, हजारीबाग में लोगों में उत्साह




