Next Story
Newszop

भाजपा और कांग्रेस असल में 'चोर-चोर मौसेरे भाई' : प्रियंका कक्कड़

Send Push

नई दिल्ली, 29 अप्रैल . कॉमनवेल्थ गेम्स घोटाले में कांग्रेस को क्लीन चिट मिलने के बाद आम आदमी पार्टी (आप) ने भाजपा और कांग्रेस दोनों पर जमकर निशाना साधा है.

‘आप’ ने आरोप लगाया है कि यह क्लीन चिट कांग्रेस को दिल्ली में भाजपा की मदद करने के बदले में इनाम स्वरूप मिली है.

पार्टी की मुख्य प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि यह घटना भाजपा और कांग्रेस के बीच गहरी जुगलबंदी को उजागर करती है.

उन्होंने कहा, “नेशनल हेराल्ड केस में गांधी परिवार के किसी सदस्य की गिरफ्तारी न होना, जमीन घोटालों में कांग्रेस के दामाद का जेल न जाना और अब ईडी द्वारा क्लोजर रिपोर्ट दाखिल करना, यह दिखाता है कि दोनों पार्टियों में कैसी मिलीभगत है. भाजपा और कांग्रेस असल में ‘चोर-चोर मौसेरे भाई’ हैं.”

प्रियंका कक्कड़ ने आगे आरोप लगाया कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने भाजपा की खुलकर मदद की थी और अब कांग्रेस को इसका इनाम मिला है. उन्होंने कहा, “आज भाजपा में 90 प्रतिशत वही कांग्रेसी नेता हैं, जिन पर पहले भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे थे. हिमंता बिस्वा सरमा इसके बड़े उदाहरण हैं, जिन पर भाजपा ने पहले आरोप लगाए, लेकिन भाजपा में आते ही वे पाक-साफ हो गए और असम के मुख्यमंत्री बन गए.”

उन्होंने यह भी बताया कि अरविंद केजरीवाल कांग्रेस के खिलाफ एफआईआर कराना चाहते थे, लेकिन केंद्र सरकार ने ‘आप’ सरकार बनने के तीन महीने के अंदर ही दिल्ली सरकार से एंटी करप्शन ब्रांच (एसीबी) छीन ली थी. उन्होंने सवाल किया कि अगर भाजपा भ्रष्टाचार के खिलाफ है, तो फिर कांग्रेस के नेताओं को संरक्षण क्‍यों मिल रहा है?

गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की हुई हार के बाद से ही “आप” लगातार कांग्रेस पर भाजपा का साथ देने की बात करती नजर आ रही है.

पीकेटी/एबीएम

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now