मुंबई, 29 मई . भारत के फिनटेक सेक्टर के लेंडर्स युवाओं और ग्रामीण ग्राहकों का एक बड़ा आधार तैयार कर रहे हैं. मौजूदा समय में इन कंपनियों से लोन लेने वाले 61 प्रतिशत से ज्यादा उधारकर्ता 30 साल से कम के हैं और इनमें से 24 प्रतिशत ग्रामीण इलाकों में रहते हैं. यह जानकारी गुरुवार को जारी हुई एक रिपोर्ट में दी गई.
ट्रांसयूनियन सिबिल की रिपोर्ट में बताया गया कि फिनटेक संस्थाओं में प्राइम और प्राइम से ऊपर के ग्राहकों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है, जो कि दिसंबर 2022 में 55 प्रतिशत, दिसंबर 2023 में 60 प्रतिशत और दिसंबर 2024 में 62 प्रतिशत थी.
रिपोर्ट में बताया गया कि भारत का फिनटेक लेंडिंग सेक्टर एक बड़े बदलाव के दौर से गुजर रहा है. यह केवल वॉल्यूम से नहीं बल्कि जनसांख्यिकी में हो रहे बदलाव से संचालित हो रहा है. इसकी वजह युवा और ग्रामीण आबादी का फिनटेक सेक्टर की कंपनियों की ओर रुख करना है.
रिपोर्ट के मुताबिक, यह फिनटेक ग्राहक आधार में एक महत्वपूर्ण विकास को दर्शाता है, जो भारत की विविध आबादी के लिए लोन तक पहुंच को लोकतांत्रिक बनाने में इस क्षेत्र की बढ़ती भूमिका को दर्शाता है.
दिसंबर 2024 को समाप्त तिमाही की रिपोर्ट के अनुसार, फिनटेक लेंडर्स अब 23.3 मिलियन से अधिक उपभोक्ताओं को सेवा प्रदान कर रहे हैं और यह आंकड़ा दिसंबर 2023 में 20.2 मिलियन और दिसंबर 2022 में 14.4 मिलियन से अधिक था.
ट्रांसयूनियन सिबिल के एमडी और सीईओ भावेश जैन ने कहा, “फिनटेक लेंडिंग क्षेत्र ने नई डिजिटल टेक्नोलॉजी के माध्यम से तेजी से और आसानी से लोन प्रदान करके भारत के वित्तीय परिदृश्य को नया रूप देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.”
फिनटेक एसोसिएशन फॉर कंज्यूमर एम्पावरमेंट (एफएसीई) के सीईओ सुगंध सक्सेना ने कहा, “फिनटेक लगातार अधिक से अधिक लोगों खासकर युवा और अनदेखे वर्गों तक पहुंच रहे हैं. जैसे-जैसे उद्योग बढ़ता है, यह महत्वपूर्ण है कि लोन देने की प्रथाएं ग्राहक-केंद्रित रहें और उभरते जोखिमों का जिम्मेदारी से जवाब दें.”
–
एबीएस/
The post first appeared on .
You may also like
Delhi Flood: 72 घंटों में दिल्ली में आ सकती है बाढ़, हथिनीकुंड बैराज में यमुना खतरे के निशान पर
दिल्ली में तीन दिन से मॉनसून 'नर्म', धूप के तेवर गर्म
बुंदेलखंड में क्यों इतनी तबाही मचा रही बाढ़? कभी सूखे के लिए चर्चा में रहने वाला क्षेत्र अब पानी से जूझ रहा
5 गेंदबाज जिन्होंने एक टेस्ट में दिए सबसे ज्यादा रन, इंग्लैंड ने खोल दिया था पाकिस्तानी का धागा
मां का महादान: 300 लीटर ब्रेस्ट मिल्क डोनेट कर हजारों बच्चों को दिया जीवनदान, बनाया विश्व रिकॉर्ड