Mumbai , 13 अक्टूबर . Actress प्रियामणि ने Bollywood के बड़े सितारों जैसे अजय देवगन, शाहरुख खान और मनोज बाजपेयी के साथ फिल्मों में काम किया है. उन्होंने Bollywood सितारों के साथ काम करने के अपने अनुभवों के बारे में खुलकर बात की.
के साथ एक विशेष साक्षात्कार में प्रियामणि ने बताया कि कैसे इन सभी सितारों की काम करने की शैली अनूठी है. प्रियामणि ने करियर की शुरुआत में ही इतने प्रतिभाशाली Actorओं के साथ काम करने के अवसर के लिए आभार व्यक्त किया और भविष्य में उनके साथ फिर से काम करने की उम्मीद जताई.
Bollywood स्टार अजय देवगन, शाहरुख खान और मनोज बाजपेयी के साथ काम करने के बारे में पूछे जाने पर प्रियामणि ने कहा, “उनमें से हर एक अपने आप में अनोखा और सुपरस्टार है. उनकी वर्किंग स्टाइल बहुत अलग है. मैं अपने करियर की शुरुआत में ही उनके साथ काम करके खुद को बेहद खुशकिस्मत मानती हूं. और हां, अगर मुझे मौका मिले, तो मैं उन सभी के साथ फिर से काम करना पसंद करूंगी.”
प्रियामणि ने आगे कहा, “तीनों ने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत की है. वे इस सफलता के पूरी तरह से हकदार हैं और मैं उन्हें इसी तरह आगे बढ़ने की शुभकामनाएं देती हूं.”
बता दें कि प्रियामणि ने शाहरुख खान के साथ एटली की एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘जवान’ में काम किया था. इस फिल्म में उन्होंने लक्ष्मी का किरदार निभाया था. इस फिल्म में शाहरुख डबल रोल प्ले करते दिखाई दिए थे. साउथ इंडियन Actress नयनतारा ने इसमें एक Police अधिकारी का रोल प्ले किया था.
अजय देवगन के साथ प्रियामणि ने स्पोर्ट्स ड्रामा ‘मैदान’ में काम किया था. इसमें अजय देवगन ने सैयद अब्दुल रहीम की भूमिका निभाई थी. वह 1952 से 1962 तक भारतीय फुटबॉल के स्वर्णिम काल में क्रांति लाने वाले महान कोच थे.
प्रियामणि लोकप्रिय वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन’ में मनोज बाजपेयी के साथ दिखाई दी थीं. इसमें वह सुचित्रा का किरदार निभाती हैं. इस सीरीज का तीसरा पार्ट बहुत जल्द रिलीज होने वाला है. राज और डीके ने इस सीरीज को बनाया है.
इसमें मनोज बाजपेयी, शारिब हाशमी, अश्लेषा ठाकुर और वेदांत सिन्हा जैसे कलाकार भी हैं. इसका नया सीजन दीपावली के आसपास रिलीज हो सकता है.
–
जेपी/एबीएम
You may also like
दीपावली पर स्वदेशी दीयों से जगमगाएगा जौनपुर, मुस्लिम महिलाएं दे रही हैं 'वोकल फॉर लोकल' को नई रोशनी
प्रतिभाशाली युवाओं से भरा यूपी 'विकसित भारत' के निर्माण में निभाएगा अग्रणी भूमिका : सीएम योगी
1-2 नहीं 5 बच्चों की मां को हुआ लव, खुशी-खुशी किया` फोन, कहा- जान सुनो… दौड़ा-दौड़ा आया आशिक
पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान के बीच हुए संघर्ष पर अब चीन ने दी ये सलाह
पत्नी ने 9 साल से पति को लोहे की जंजीरों से बांध रखा, बोली-में बेबस हूं