रायसेन, 21 अप्रैल . मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में सोमवार की सुबह एक बड़ा हादसा हो गया. यहां एक सवारी वाहन अनियंत्रित होकर पुलिया से टकराया और सूखी खाई में जा गिरा. इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई है, वहीं तीन लोग घायल हुए हैं. घायलों का अस्पताल में उपचार जारी है.
मिली जानकारी के अनुसार, दूल्हा-दुल्हन के साथ दोनों परिवार के सदस्य पटना से इंदौर की तरफ जा रहे थे. जबलपुर से भोपाल की ओर जाने वाले मार्ग के जरिए यह वाहन आगे बढ़ रहा था, तभी उनका वाहन रायसेन जिले में बम्होरी ढाबे के पास अनियंत्रित होकर पुलिया को तोड़ते हुए खाई में जा गिरा. इस वाहन में नौ लोग सवार थे, जिनमें से छह लोगों की मौत हो गई है. वहीं तीन लोग घायल हुए हैं, घायलों में दूल्हा-दुल्हन शामिल हैं.
आशंका इस बात की जताई जा रही है कि शायद वाहन चालक को नींद आ गई होगी और यह हादसा हो गया. पुलिस अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार, इस हादसे में एक बच्चा, दो महिलाएं और तीन पुरुषों की मौत हुई है. हादसा कैसे हुआ, इस बात की जांच की जा रही है, मगर सुबह के समय हुए हादसे से यही लगता है कि वाहन चालक को नींद आ गई होगी और वह वाहन पर से नियंत्रण खो बैठा.
बताया गया है कि जबलपुर से भोपाल की तरफ बढ़ रहा वाहन रायसेन से होते हुए आगे की तरफ बढ़ रहा था. दूल्हा और दुल्हन परिवार के सदस्य पटना गए थे और उसके बाद वहां से इंदौर के लिए लौट रहे थे. इसी दौरान यह वाहन रायसेन जिले में हादसे का शिकार हुआ. इस हादसे में घायल हुए तीन लोगों को पहले सुल्तानपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, फिर उसके बाद रायसेन के जिला अस्पताल भेजा गया है.
वहीं जिन लोगों की इस हादसे में मौत हुई है, उनका पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. इस हादसे में जिन लोगों की मौत हुई या घायल हुए हैं, वे इंदौर, उज्जैन के अलावा राजस्थान के उदयपुर के निवासी बताए जा रहे हैं. इस हादसे में घायल हुए दूल्हा और दुल्हन की शादी होने वाली है.
–
एसएनपी/एएस
The post first appeared on .
You may also like
Elon Musk की मां ने भारत में मनाया अपना 77वां जन्मदिन, फूल देकर बेटे ने दी बधाई
कच्चे तेल की कीमतों में 1% से अधिक की गिरावट, अमेरिका-ईरान वार्ता में प्रगति और रूस-यूक्रेन युद्धविराम का असर!
दिल्ली-हावड़ा वंदे रूट पर चलेगी पहली वंदे भारत स्लीपर, जानिए कितना होगा जानिए किराया और टाइमिंग
Mardaani 3: Rani Mukerji की वापसी, रिलीज़ डेट का हुआ ऐलान
US Vice President JD Vance Arrives in New Delhi, Begins India Visit with Akshardham Temple Visit